राहुल ने हिंदी दिवस पर दी अन्य भाषाओं का ज्ञान बढ़ाने की सलाह

राहुल ने हिंदी दिवस पर दी अन्य भाषाओं का ज्ञान बढ़ाने की सलाह

नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मंगलवार को कहा कि एक भाषा को ठीक तरह से समझने के लिए अन्य भारतीय भाषाओं का ज्ञान बढ़ाने की भी जरूरत है।

गांधी ने ट्वीट किया, "एक भाषा की समझ बढ़ाने के लिए अन्य भाषाओं का ज्ञान भी बढ़ाना होगा। हिंदी दिवस।"

इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर भी पोस्ट किया है जिसमें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की विभिन्न भाषाओं के अक्षर हैं। भारतीय भाषाओं के अक्षर लिखे उस पोस्टर के जरिए वह संदेश दे रहे हैं कि देश की किसी भी एक भाषा को समझने के लिए अन्य प्रादेशिक भाषाओं का ज्ञान बढ़ाना जरूरी है।

गौरतलब है कि आज पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि 1949 में 14 सितंबर को ही हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था।

epmty
epmty
Top