नहीं लगाया था मास्क-पुलिस ने कर दी पिटाई-कारोबारियों ने बंद रखा बाजार

नहीं लगाया था मास्क-पुलिस ने कर दी पिटाई-कारोबारियों ने बंद रखा बाजार

आजमगढ़। मास्क ना लगाने की वजह से की गई सर्राफा कारोबारी की पिटाई से नाराज हुए कारोबारियों ने बाजार बंद रखकर अपना विरोध जताया। मातबर गंज से लेकर आसिफ गंज तक किी सभी दुकानें 12.00 बजे तक बंद रही। सवेरे 11.00 बजे एक बैठक के बाद सर्राफा मंडी को छोड़कर अन्य बाजारों को खोलने की कारोबारियों में सहमति बनी।

दरअसल आसिफगंज में कोरोना संक्रमण के चलते मुंह पर मास्क ना लगाने की बात पर मंगलवार को सर्राफा कारोबारी आशीष गोयल का प्रशासनिक टीम के साथ विवाद हो गया था। आरोप है कि एसडीएम गौरव कुमार व सीओ राजेश तिवारी की मौजूदगी के बीच पुलिसकर्मी आशीष गोयल की पिटाई करते हुए गाड़ी में बिठाकर कोतवाली ले गए। मामले के विरोध में लगभग 6 घंटे तक कोतवाली के बाहर बवाल मचता रहा। सर्राफा कारोबारी की पिटाई केे विरोध में बुधवार को कारोबारियों की ओर से बाजार बंद रखने का ऐलान किया गया था। बुधवार की सवेरे व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई बैठक के बाद सभी व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए मातबर गंज से लेकर आसिफगंज तक हा बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया। जिससे चारों तरफ सन्नाटा पसर गया। दोपहर को व्यापारी नेता सुधीर अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन ने हमें कई आश्वासन दिए हैं। दोनों अधिकारियों पर कार्यवाही, किसी व्यापारी पर कोतवाली घेराव के मामले में कोई मुकदमा ना दर्ज किए जाने तथा आशीष गोयल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद प्रशासन की अपील पर हम लोगों ने दोपहर 12.00 बजे के बाजार खोलने पर सहमति बनाई है। उधर कोतवाल के के गुप्ता ने बताया कि आशीष गोयल की तहरीर पर एवं कोतवाली में तोड़फोड़ पर एफ आई आर दर्ज किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

epmty
epmty
Top