पेट्रोल पंप मालिक के इकलौते बेटे को लगी गोली- हो गई मौत-पिता फरार

पेट्रोल पंप मालिक के इकलौते बेटे को लगी गोली- हो गई मौत-पिता फरार

कानपुर। पेट्रोल पंप संचालक के इकलौते बेटे की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालक पिता घटनास्थल से भाग निकला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने छानबीन के दौरान मिली राइफल समेत अन्य सभी साक्षयों को अपने कब्जे में ले लिया है। पेट्रोल पंप संचालक के इकलौते बेटे की गोली लगने से हुई मौत, हत्या है या आत्महत्या इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मौके से फरार हुए पिता की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम को लगाया गया है।

कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के द्विवेदी नगर स्थित पेट्रोल पंप के संचालक प्रेमानंद द्विवेदी का बेटा कमल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। बिधनू थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि बुधवार की देर रात तकरीबन 2.00 बजे प्रेमानंद द्विवेदी के इकलौते बेटे 26 वर्षीय कमल की लाइसेंसी रायफल से गोली लगने से संदिग्ध मौत हो गई है। घटना के बाद पिता प्रेमानंद घर से भाग निकला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम को भी जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर बुलाया।

पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि गोली कमरे के भीतर चली थी, लेकिन कमल का शव कमरे के बाहर रखा हुआ मिला था। ग्रामीणों के मुताबिक बाप बेटे के बीच हुए झगडे के दौरान राइफल से गोली चली थी। उसके बाद घर और आसपास में सन्नाटा छा गया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने छानबीन के दौरान मिली लाइसेंसी रिवाल्वर के अलावा अन्य साक्षयों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस फरार हुए पिता की तलाश कर रही है। जांच हो पूरी होने के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि पेट्रोल पंप संचालक के इकलौते बेटे की गोली लगने से हुई मौत हत्या या आत्महत्या?

epmty
epmty
Top