भरभराकर गिरा बालिका विद्यालय का हिस्सा-2 मजदूर दबे

भरभराकर गिरा बालिका विद्यालय का हिस्सा-2 मजदूर दबे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

प्रयागराज। भारती बालिका विद्यालय का सडक निर्माण की वजह से जर्जर हुआ हिस्सा आज भरभराकर नीचे आ गिरा। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत विद्यालय बंद था। स्कूल में तैनात शिक्षक भी घटना के समय धूप में बैठकर बाहर काम कर रहे थे। स्कूल के मलबे के नीचे दबे दो मजदूरों को काफी दिक्कतों के बाद बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्रयागराज के बमरोली स्थित भारती बालिका विद्यालय का एक हिस्सा अचानक से भरभराकर जमीन पर आ गिरा। बताया जा रहा है कि स्कूल एक टीले पर बना हुआ है और गांव की प्रधान का पति स्कूल के बराबर में से ही सड़क बनवा रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना सिन्हा ने प्रधान पति माशूक अहमद से मुलाकात करते हुए सडक निर्माण के बाद बच्चों की जान खडे होने वाले संकट के मददेनजर स्कूल के बराबर से सड़क नहीं बनवाने की गुजारिश की थी, लेकिन प्रधानपति ने उनकी मिन्नतों को नजरअंदाज करते हुए जेसीबी की सहायता से सड़क निर्माण का काम जारी रखा, जिसके चलते स्कूल की इमारत की बुनियाद हिल गई और उसका एक हिस्सा आज अचानक भरभराकर नीचे आ गिरा। जिससे मौके पर काम कर रहे दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। जिन्हें काफी देर की मशक्कत के बाद मलबे से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया है।



epmty
epmty
Top