केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे से कम कुछ मंजूर नहीं : टिकैत

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे से कम कुछ मंजूर नहीं : टिकैत

लखीमपुर खीरी। तीन नये कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग करते हुये चेतावनी दी कि ऐसा न होने की सूरत में किसान सरकार विरोधी प्रदर्शन को बाध्य होंगेे।

लखीमपुर हिंसा के शिकार किसानों की अंतिम अरदास कार्यक्रम में भाग लेने आये किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ तो लखीमपुर से ही आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा। आंदोलन के तहत देश के अलग अलग हिस्सों में किसानों के अस्थि कलश भेजे जायेंगे और 24 अक्टूबर को अस्थि विसर्जन किया जायेगा। इसके बाद 26 अक्टूबर को लखनऊ में किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उन्होने कहा कि तीन अक्टूबर की जघन्य वारदात के सभी दोषियों को सजा दिलाए बिना किसान संयुक्त मोर्चा शांत बैठने वाला नहीं है। किसानो के दवाब में सरकार को आखिरकार मंत्री पुत्र आशीष मिश्र को गिरफ्तार करना पड़ा मगर अभी तक केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया गया है।

किसान नेता का तर्क था कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी के बगैर उनके पुत्र केे खिलाफ पुलिस की जांच पारदर्शिता से नहीं हो सकती। मंत्री को हटाये जाने तक किसानो का आंदोलन जारी रहेगा।


वार्ता

epmty
epmty
Top