मदरसों में NCERT की किताबों से होगी पढ़ाई

मदरसों में NCERT की किताबों से होगी पढ़ाई
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने मदरसों में NCERT की किताबों से पढ़ाई की तैयारी शुरू कर दी है आलिया स्तर पर गणित और साइंस होगा अनिवार्य आधुनिक विषयों के साथ स्कूलों के संग करेगे बराबरी.

गौरतलब है कि अब तक तैतानिया (1 से 5) और फौकानिया (5 से 8) स्तर के मदरसों में ही यह विषय पढ़ाये जाते थे लेकिन अब सरकार से मंजूरी मिलने के बाद मदरसा बोर्ड आलिया या उच्च आलिया स्तर (हाई स्कूल व उससे ऊपर) के मदरसों में भी गणित और विज्ञान जैसे विषयों को अनिवार्य करेगा। अभी तैतानिया और फौकानिया में सरकारी स्कूलों की तर्ज पर हिंदी, अंग्रेजी, गणित आदि विषय पाठयक्रम में शामिल हैं लेकिन मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल (हाई स्कूल और हाई स्कूल के बाद) में गणित, इतिहास, भूगोल व साइंस वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ाये जाते हैं.

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top