समाजसेवी लाला हरबंस लाल गोयल को मुजफ्फरनगर ने फिर किया याद

समाजसेवी लाला हरबंस लाल गोयल को मुजफ्फरनगर ने फिर किया याद
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo




मुजफ्फरनगर प्रमुख समाजसेवी, उद्यमी एवं एमजी पब्लिक स्कूल के संस्थापक चेयरमैन स्व. बाबू हरबंस लाल गोयल की 96वीं जयंती एमजी पब्लिक स्कूल एवं एमजी वल्र्ड विजन परिवार के द्वारा धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रेरक संदेश को सार्थक करते हुए स्कूल चेयरमैन सतीश चन्द गोयल के द्वारा 75 परिवारों की बेटियों के लिए आर्थिक सहायता की शुरूआत करते हुए समाज के सभी सम्पन्न वर्गों से इसमें आहुति प्रदान करने का आह्नान किया गया।

एमजी पब्लिक स्कूल प्रांगण में एक बार फिर से समजासेवा को समर्पित रहे दीन दुखियों के बाबू जी लाला हरबंस लाल गोयल की 96वीं जयंती पर उनको याद किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि विधायक कपिल देव अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों का स्कूल चेयरमैन सतीश चन्द गोयल, सचिव सुरेन्द्र कुमार सिन्धी ने स्वागत किया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शिक्षिका श्रीमती अनिता बालियान और श्रीमती मोहिनी गौतम ने भजन प्रस्तुत कियाए तो वहीं एमजी वल्र्ड विजन स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा स्वास्ति वाचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बाबू हरबंस लाल की समाजसेवा की प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए निर्धन परिवारों की सहायता के लिए आठ साइकिल और तीन सिलाई मशीनों का वितरण भी किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बाबू हरबंस लाल गोयल का जीवन सरल और सहज स्वभाव की प्रतिमूर्ति बना रहा। उन्होंने सदैव निर्धन और असहाय वर्ग की चिंता की और उनकी सहायता के लिए अग्रणी भूमिका निभाई। आज उनके द्वारा रोपित शिक्षा का ये पौधा एमजी पब्लिक स्कूल के रूप में जिले में एक अलग ही स्थान बनाये हुए है। उनके पद चिन्ह पर चलते हुए आज सतीश गोयल ने इस स्कूल को सेवा का साधन बनाया आमदनी का जरिया नहीं। बाबू जी की प्रेरणा से ही आज एमजी वल्र्ड विजन स्कूल जैसी संस्था खड़ी करने में सहायता मिली है। शैक्षिक विकास में इस परिवार का अहम योगदान रहा है। जिसने अच्छा काम कियाए उसकी समाज में प्रशंसा होनी चाहिए। आज ये परिवार शुक्रताल के उयार में भी सहयोग दे रहा है। समाज में आज बहुत बड़ा वर्ग ऐसा हैए जो अभाव में जीवन व्यतीत कर रहा है और जिसको मदद की आवश्यकता है। बाबू जी का जीवन ऐसे ही समाज के लिए समर्पित रहाए हमें भी उनका अनुसरण करना चाहिए। उनके सुपुत्र एवं स्कूल चेयरमैन सतीश गोयल ने कहा कि बाबू जी के जीवन की ये नीति रही कि दान का कभी प्रचार न होए जो दिया जाये उसकी चर्चा न हो। हमने बाबू जी की परम्पराओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। इसी कड़ी में हमने ये शुरूआत की है कि बच्चियों की शादी की उम्र तक उनके नाम एक एफडी कराई जाये। इसमें एक तय रकम के साथ ये एफडी बच्ची के परिजनों को दी जा रही है। अभी तक हर वर्ग के परिवारों की 75 बच्चियों के नाम एफडी हम कर चुके हैं। इसमें समाज के सभी लोग आगे आकर काम कर सकते हैं। आज बाबू जी भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन समाज के निर्धन वर्ग और जरूरतमंद की सेवा करने की उनकी प्रेरणा हमारे साथ है। यही प्रेरणा हमारी पथ प्रदर्शक बनी है। स्कूल सचिव सुरेन्द्र कुमार सिन्धी ने कहा कि बाबू जी का जीवन प्ररेणा दायक रहा है। उन्होंने हमें हौसला दियाए उन्हीं की प्रेरणा से हम आगे बढ़ रहे हैं। स्कूल की एडिशनल प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबू जी ने अपने हौसले के आगे हर चिंता को जीतने का काम किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए जीवन जिया और इसी मुस्कुराहट से जग को जीत लेने की प्रेरणा हमें देकर गये हैं। उनका जीवन पारदर्शी रहा और समाज के लिए समर्पित भी रहा है।

इस अवसर पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के विजेता छात्र.छात्राओं को नगद राशि प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार एमजी पब्लिक स्कूल के छात्र चितवन गोयलए द्वितीय होली एंजिल्स स्कूल की जया मिश्रा और तृतीय जेवी पब्लिक स्कूल की फलक मुस्कान रहीं। सोनिया धीमान हिमालयन पब्लिक स्कूलए आरजू दिवान सिंह स्कूल व सलोनी पाल जेवी पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। ग्रुप बी में होली एंजिल्स स्कूल की संस्कृति जैन प्रथमए जेवी पब्लिक स्कूल की स्नेहा मलिक द्वितीय और शिवांशी शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। एसडी पब्लिक स्कूल की अदितिए एमजी पब्लिक स्कूल के वासुदेव मित्तलए न्यू होरिजन्स स्कूल की दीपांशी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में एमजी पब्लिक स्कूल और एमजी वल्र्ड विजन स्कूल की शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों के द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश चन्द गोयल, सुरेन्द्र सिंधी, पुरुषोत्तम सिंघल, वैभव गोयल, हर्ष सिंघल, विधायक कपिल देव, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुखदर्शन सिंह बेदी, पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, डा. एससी कुलश्रेष्ठ, कुंज बिहारी अग्रवाल, डा. एमके बंसल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, देवराज पंवार, भीमसैन कंसल, हरीश अहलावत, सभासद विपुल भटनागर, मनमोहन जैन, अशोक सरीन, आलोक स्वरूप, अनिल स्वरूप, प्रणव स्वरूप, अभिनव स्वरूप, अजय तायल, डा. अनुभूषण, निधीश गर्ग, राजकुमार नरूला, प्रवीण जैन, सत्यप्रकाश रेशू, अजय अग्रवाल, डा. मृणालिनी अनन्त, मोनिका गर्ग, रियाज अहमद आदि मौजूद रहे। संचालन दीपाली गोयल व रितु शर्मा ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ कर सहयोग रहा।

epmty
epmty
Top