मुजफ्फरनगर में नये कायाकल्प के लिए आगे बढ़ा डाॅ. अमिता का अभियान

मुजफ्फरनगर में नये कायाकल्प के लिए आगे बढ़ा डाॅ. अमिता का अभियान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। जनपद में महिला स्वास्थ्य के पैमाने पर जिला महिला अस्पताल आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं रहा है। वर्तमान में प्रदेश के साथ ही देश में अव्वल पायदान की ओर अग्रसर जिला राजकीय महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अमिता गर्ग का अभियान अब नये कायाकल्प की ओर आगे बढ़ता नजर आ रहा है। उनके कार्यकाल में इस अस्पताल ने उत्तर प्रदेश में चैथा स्थान हासिल किया, जबकि अस्पताल के आॅपरेशन थियेटर को राष्ट्रीय पुरस्कार भी पिछले दिनों मिल चुका है।

जनपद मुजफ्फरनगर के जिला महिला चिकित्सालय को अब नई उपलब्धि का इंतजार है। सरकार द्वारा अस्पतालों में सेवा सुधार के लिए चलायी गयी कायाकल्प कल्प अवार्ड योजना ने अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभायी है। इस योजना के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अमिता गर्ग के मार्ग निर्देशन में लगातार उपलब्धि हासिल कर रहा है।


शनिवार 18 जनवरी को कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत राज्य स्तरीय तीन सदस्य समिति के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। 17 जनवरी को यहां निरीक्षण के लिए आई विशेषज्ञों की टीम ने इंटरनल और एक्सटरनल स्तर पर अस्पताल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस राज्य स्तरीय टीम में डा. नवदीप गुप्ता, डा. विनोद कुमार तथा डा. प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एक्सटरनल एसेसमेंट से पूर्व इंटरनल और पियर एसेसमेंट किया गया, जिसमें सफलता के बाद यह एक्सटरनल एसेसमेंट किया गया।

इस एसेसमेंट में चिकित्सालय में मिल रही सेवाओं की गुणवत्ता, हाईजीन गतिविधियों, कार्यप्रणाली तथा कूडा प्रबंधन व सफाई आदि का गहन निरीक्षण विशेषज्ञों के द्वारा किया गया। साथ ही चिकित्सालय परिसर के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता, वाटर सैनिटेशन एवं हाईजीन गतिविधियां और चिकित्सालय तक आने जाने हेतु सड़क व परिवहन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, जल भराव, सौन्दर्यीकरण तथा कूड़ा प्रबंधन आदि का अवलोकन भी टीम द्वारा किया गया।


सीएमएस डाॅ. अमिता गर्ग ने बताया कि टीम को अस्पताल में सभी प्रमुख व्यवस्थाएं अच्छी लगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व विगत वर्ष 2018-19 में भी कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला महिला अस्पताल को उच्च श्रेणी में रखा गया और इस अस्पताल के द्वारा उत्तर प्रदेश में चैथा स्थान हासिल किया गया था। इससे पूर्व वर्ष 2017-18 में पांचवा और साल 2016-17 में कायाकल्प अवार्ड में आठवां स्थान प्राप्त किया था। सीएमएस डाॅ. अमिता गर्ग ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल अस्पताल को उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल होगा। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के अन्तर्गत अस्पताल को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

epmty
epmty
Top