गैस गोदाम पर बदमाशों का धावा-चौकीदार को घायल कर लूटे सिलेंडर

गैस गोदाम पर बदमाशों का धावा-चौकीदार को घायल कर लूटे सिलेंडर

मथुरा। बेखौफ हुए बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए गैस गोदाम पर चौकीदार को मारपीट करने के बाद बंधक बना लिया। गैस गोदाम में घुसे बदमाश वहां से सिलेंडर लूटकर ले गए। जिनमें 14 और 5 किलो के सिलेंडर भी शामिल हैं।

जनपद मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र के झंडा गांव के पास स्थित भगवती देवी गैस सर्विस के गोदाम पर मंगलवार की देर रात बेखौफ हुए बदमाशों ने धावा बोल दिया और वहां की रखवाली कर रही महिला चौकीदार को बंधक बना लिया। चौकीदार को बंधक बनाकर कमरे में डालने के बाद पूरी तरह से बेखौफ हुए बदमाशों ने गोदाम के भीतर रखे 58 सिलेंडर साथ लाए वाहन में रखवाये और उन्हें लेकर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा की गई सिलेंडरों की लूट में 54 सिलेंडर 14 किलो वजन के तथा 4 सिलेंडर 5 किलो गैस वाले हैं।

गोदाम के मालिक काले सिंह ने बताया है कि चार बदमाश अर्धरात्रि के बाद तकरीबन 2.00 बजे गोदाम पर आए और ऊपर के हिस्से में बने कमरे में रह रही चौकीदार शांति देवी को बंधक बनाया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। जिससे महिला चौकीदार को चोट भी आ गई है। इसके बाद बदमाशों ने गोदाम का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ताला नहीं टूटने पर उन्होंने गेट पर लगे लोहे के रॉड को मोड़कर गोदाम के भीतर प्रवेश किया और सिलेंडर लूटकर फरार हो गए। गैस गोदाम पर हुई सिलेंडर लूट की वारदात की जानकारी के बाद एसपी देहात श्रीचंद मौके पर पहुंच गए और पुलिस फोर्स के साथ गोदाम का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुकदमा लिखा जा रहा है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top