मिहिर भोज जाति विवाद- शिलापट से गुर्जर शब्द हटाने पर महापंचायत का ऐलान

मिहिर भोज जाति विवाद- शिलापट से गुर्जर शब्द हटाने पर महापंचायत का ऐलान

नोएडा। सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर दो वर्गों के बीच उत्पन्न हुआ विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। 22 सितंबर को दादरी के राजा मिहिर भोज पीजी कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान लगाए गए शिलापट से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने विरोध में उतरते हुए रविवार को कालेज में महापंचायत का ऐलान किया है।

दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर पिछले काफी समय से गुर्जर और राजपूत समाज के लोग आमने-सामने चल रहे थे। हालांकि 22 सितंबर को हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले ही दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों ने एक मंच पर आते हुए विवाद को खत्म कर दिया था। इसके बाद प्रतिमा अनावरण के लिए लगने वाले शिलापट के ऊपर गुर्जर शब्द लिखे जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद लोगों की भीड़ अनावरण के शिलापट के ऊपर से गुर्जर शब्द हटा हुआ देखकर भड़क गई है। आक्रोशित हुई भीड़ ने जमकर हंगामा किया और दादरी विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अब गुर्जर समाज के लोगों ने गुर्जर शब्द हटाने के विरोध में रविवार को महापंचायत के आयोजन का ऐलान किया है।

उल्लेखनीय है कि मुरैना में भी इसी विवाद को लेकर एक समुदाय लोगों द्वारा बसों को रोककर पथराव किये जाने की घटना के बाद वहां पर शुक्रवार से अगले तीन दिनों के लिये स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद कर दिये गये है।

epmty
epmty
Top