एम.जी. पब्लिक स्कूल के चार छात्र-छात्राएं बने चार्टेड अकाउंटेंट्स

एम.जी. पब्लिक स्कूल के चार छात्र-छात्राएं बने चार्टेड अकाउंटेंट्स
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक से पास आउट चार छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराकर जनपद मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया है। ये चारों छात्र-छात्राएं चार्टेड अकाउंटेंट्स बने हैं। हाल में ही जारी सीए फाइनल परीक्षा परिणाम में इन विद्यार्थियों की उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण है। स्कूल मैनेजमेंट ने इनको इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं।


एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नवम्बर-2019 में सीए फाइनल की परीक्षा का आयोजन कराया था। इस परीक्षा का परिणाम आईसीएआई के द्वारा 16 जनवरी को घोषित किया गया है। यह परीक्षा परिणाम सीए फाइनल के नए और पुराने दोनों कोर्सेस को लेकर जारी किया गया। इस परीक्षा में एम.जी. पब्लिक स्कूल से पास आउट चार छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट सफलता हासिल करते हुए चार्टेड अकाउंटेंट्स बनने का अपना सपना पूर्ण कर जनपद और विद्यालय का नाम रोशन किया है। सीए फाइनल की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र छात्राओं में राशि कथूरिया, कृति जैन, रेशू अरोरा और अमन पपनेजा शामिल हैं। एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सतीश गोयल ने कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए ऐतिहासिक पल है और खुशी का अवसर है। इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को निखारा है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

इन छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर स्कूल मैनेजमेंट के चेयरमैन सतीश चन्द्र गोयल सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों, स्कूल डायरेक्टर जी.बी. पाण्डेय, प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

epmty
epmty
Top