रिहाई की मांग को लेकर सौंपा DM को PM के नाम ज्ञापन

रिहाई की मांग को लेकर सौंपा DM को PM के नाम ज्ञापन

सहारनपुर। ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत विशाल जूड राहुल को सिडनी जेल से रिहा कराने की मांग को लेकर केसरिया हिंदू वाहिनी जिलाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज को लिए प्रदर्शन करते हुए सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पहुचंकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

केसरिया हिंदू वाहिनी जिलाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने बताया की विशाल जूड (राहुल) निवासी ग्राम कल्हेडी जिला करनाल स्थाई निवासी कुरुक्षेत्र से हैं। जो सिडनी (आस्ट्रेलिया) में पढ़ाई के लिये गया था। 26 जनवरी की आस्ट्रेलिया के अन्दर किसान आन्दोलन का आयोजन किया गया था। उस आयोजन में भारतीय ध्वज का अपमान किया जा रहा था और देश विरोधी नारे लगाये जा रहे थे, जिस पर वहां पर मौजूद विशाल जूड ने जब इसका विरोध किया तो उस पर वहीं पर हमला किया गया। बात यहीं तक नहीं रुकी साजिश के तहत उसके विरुद्ध केस दर्ज कराके उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया और उसको वहां की जेल में डाल दिया गया। वहां के कुछ लोगों के विरोध के कारण जमानत रद्द कर दी गई तब से लेकर अब तक ना तो उसको उसके परिवार से मिलने दिया जा रहा है। हमारी मांग है प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से की आस्ट्रेलिया में कार्यरत विशाल जूड (राहुल) की तत्काल रिहाई हो और तिरंगे का अपमान करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कि जाये।

epmty
epmty
Top