लो जी अभी कोई उम्मीदवार आया नहीं मगर पहले से ही पुतला फुंक विरोध शुरू

लो जी अभी कोई उम्मीदवार आया नहीं मगर पहले से ही पुतला फुंक विरोध शुरू

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के भीतर मची भगदड़ का असर जनपद के भीतर तक भी पहुंच गया है। जनपद चरथावल विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा खरीदने वाले नेताजी का आज ही कार्यकर्ताओं में विरोध भी शुरू हो गया है। जिसके चलते भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वयं को प्रत्याशी बता रहे नेताजी का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया है।


शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का पुतला फूंककर उनकी उम्मीदवारी का विरोध जताया है। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा के बाहरी नेताओं को चरथावल सीट पर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चरथावल विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता ऐसे हैं जो पार्टी को आसानी से जीत दिला सकते हैं। इसके बावजूद चरथावल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं के ऊपर बाहरी प्रत्याशी को थोपना उनके साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने शुक्रवार को स्वयं को भाजपा का उम्मीदवार बताते हुए पर्चा खरीदा है, जिसके चलते हम बाहरी प्रत्याशी को बर्दाश्त करने में स्वयं को असमर्थ पा रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ पुतला फूंककर बाहरी प्रत्याशी के तौर पर नरेंद्र कश्यप का विरोध जताने में अनेक महिलाएं भी शामिल रही और उन्होंने भी अपना विरोध दर्ज कराया।



epmty
epmty
Top