माफिया पर कानून का शिकंजा-सुशील मूंछ समेत सात के खिलाफ आरोप तय

माफिया पर कानून का शिकंजा-सुशील मूंछ समेत सात के खिलाफ आरोप तय

मुजफ्फरनगर। गैंगस्टर मामले में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में नामजद आरोपी माफिया सुशील मूंछ समेत सात आरोपियों के खिलाफ आरोप निर्धारित हो गए हैं। सबूत पेश करने के लिए न्यायालय की ओर से अब 15 दिसंबर की तिथि नियत की गई है। सुनवाई के दौरान माफिया सरगना सुशील मूंछ को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कारागार से लाकर गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में बाकी बचे अन्य सभी 6 आरोपी भी न्यायालय के सम्मुख पेश हुए।

बुधवार को जनपद न्यायालय की विशेष गैंगस्टर कोर्ट में आरोपी माफिया सरगना सुशील मूंछ को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कारागार से लाकर विशेष गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया। ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रह्मपाल, राजेंद्र, सुनील एवं उदयवीर भी मामले की सुनवाई के लिए अदालत के सम्मुख पेश हुए। इस दौरान न्यायालय की ओर से सभी आरोपियों के ऊपर आरोप निर्धारित किए गये। इस बीच आरोपी माफिया सुशील मूंछ की ओर से अदालत के सम्मुख जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई है। अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया है कि जमानत अर्जी की सुनवाई के लिए 3 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है। उधर गैंगस्टर मामले में सबूत पेश करने के लिए अदालत की ओर से अगले माह की 15 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है। अभियोजन की कहानी के अनुसार वर्ष 2003 के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र में हरियाणा मार्का शराब का बड़ा जखीरा पुलिस को बरामद हुआ था। इस मामले में सुशील मूंछ समेत 8 लोग नामजद कराए गए थे। इसके बाद सभी आठ आरोपियों के ऊपर पुलिस की ओर से गैंगस्टर लगा दी गई थी। इस मामले में एक आरोपी नेपाल निवासी किशन फरार चल रहा है। इस वजह से उसकी फाइल अलग कर दी गई थी।



epmty
epmty
Top