आईपीएस राज करन नय्यर ने पांच दिन में किया हत्या का खुलासा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

गोण्डा। उत्तर प्रदेश के जनपद गोण्डा में पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं, वहीं वारदातों के खुलासे को लेकर भी वह संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं। घटनाओं का त्वरित खुलासा करते हुए वह जनता में विश्वास बहाली की बड़ी पहल कर रहे हैं। हाल ही में जिले में पुलिस कप्तान के रूप में तेनात हुए आईपीएस राजकरन नय्यर के निर्देषन में थाना वजीरगंज क्षेत्र में हुई हत्या का पांचवें दिन ही पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम टिकरी में 9 अक्टूबर को अखिलेश तिवारी की हत्या की गयी थी और उसके शव को ग्राम के ही रामभूल कोरी के धान के खेत में डाल दिया था, जिसके सम्बंध में वंशराज शुक्ला पुत्र अवधेश राज शुक्ला निवासी ग्राम बहादुरा यवीरापुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा की तहरीर पर अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा 10 अक्टूबर 2019 को पंजीकृत किया गया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने शीघ्र अनावरन हेतु थानाध्यक्ष संजय कुमार दूबे को निर्देषित किया था। उक्त निर्दे के अनुपालन में मुकदमा उपरोक्त की विवेचना थानाध्यक्ष द्वारा गम्भीरता पूर्वक करते हुए इस हत्या का अनावरण किया गया। थानाध्यक्ष ने विवेचना के दौरान घटना में अपराधी सुरेन्द्र चौहान उपरोक्त द्वारा कारित किया जाना प्रका में आया। पुलिस ने आज अभियुक्त सुरेन्द्र चैहान को किनदासपुर मोड़ से अरेस्ट कर लिया। पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में बताया कि अपनी पत्नी को भगाने व बाबा की जमीन चाचा के नाम किये जाने में मृतक की गवाही के कारण उसकी हत्या उसने की। मामले में अभियुक्त का डीएनए टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए है। अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है और अभियुक्त ने अपना नाम सुरेन्द्र चैहान पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम परसहकपुरवा टिकरी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा बताया हैं। इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार दूबे, एसआई राम आशीष, यादव, एसआई अंकुर वर्मा, एसआई जितेन्द्र कुमार, एसआई प्रमोद कुमार, हेडकांस्टेबल विजय शंकर राजभर, हेडकांस्टेबल लाल बहादुर सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार दूबे, कांस्टेबल अरूण कुमार यादव आदि शामिल रहे।

epmty
epmty
Top