मदरसा मामले में ATS की कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी- मचा हड़कंप

मदरसा मामले में ATS की कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी- मचा हड़कंप

प्रयागराज। आतंकवाद निरोधी दस्ता अर्थात एटीएस की लखनऊ और वाराणसी टीम ने अचानक से प्रयागराज पहुंचकर कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की। एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में मिली जानकारी के बाद एटीएस द्वारा की गई इस छापेमारी के दौरान मदरसा संचालक के परिवारजनों से पूछताछ की गई। एटीएस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मचा रहा।

मंगलवार को अचानक एटीएस की लखनऊ और वाराणसी टीम प्रयागराज के करेली इलाके में पहुंची और कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही की। करेली के वसियाबाद निवासी मदरसा संचालक मुफ्ती सैफुर्रहमान के घर पहुंच कर एटीएस की टीम ने उससे जुड़े लोगों से पूछताछ की। मदरसा संचालक के घर पहुंची एटीएस की टीम ने वहां पर मौजूद मिली महिलाओं के साथ भी गहनता के साथ पूछताछ की। इसी क्रम में एटीएस की एक अन्य टीम ने जीटीवी नगर में भी छापामार कार्यवाही की है। लखनऊ और वाराणसी से पहुंची एटीएस की टीमें अलग-अलग मोहल्ले में पहुंचकर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां मिले लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। एसटीएस टीम ने करेली के तिरंगा चौराहे पर रहने वाले ओबैदुर और 60 फुटा रोड निवासी एक अन्य व्यक्ति के यहां भी छापामार कार्यवाही की है। मामला मदरसा से जुड़ा बताया जा रहा है। एटीएस वाले कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। उधर इस छापामार कार्यवाही से करेली इलाके में हडकंप मचा हुआ है।



epmty
epmty
Top