अवैध खनन मामला-सरकार की बड़ी कार्यवाही-एएसपी निलंबित

अवैध खनन मामला-सरकार की बड़ी कार्यवाही-एएसपी निलंबित

लखनऊ। शासन ने अवैध खनन मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए बांदा के जिला अधिकारी का तबादला करने के बाद अब वहां के अपर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके दोषी पाए जाने पर एएसपी को निलंबित कर दिया है। एएसपी के ऊपर बीते दिनों मध्य प्रदेश के रास्ते क्षेत्र में अवैध खनन कराने के गंभीर आरोप लगे थे।

उत्तर प्रदेश शासन ने भ्रष्टाचार पर अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए अवैध खनन के मामले को लेकर बांदा के जिलाधिकारी का तबादला करने के बाद मंगलवार की देर रात बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश के रास्ते हो रहे अवैध खनन के मामले में दोषी पाए गए एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान को शासन की ओर से निलंबित कर दिया गया है। शासन ने अवैध खनन के इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए थे।

शिकायत मिलने पर शासन की ओर से एसएसपी एसटीएफ को इस समूचे मामले की जांच सौंपी गई थी। जांच के दौरान एएसपी महेंद्र प्रताप की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान के स्थान पर अब पीएसी सीतापुर में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को बांदा में एएसपी के पद पर तैनाती दी गई है।

epmty
epmty
Top