अस्पताल की व्यवस्था से परेशान युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा-कमिश्नर की गाड़ी के आगे लेटी

अस्पताल की व्यवस्था से परेशान युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा-कमिश्नर की गाड़ी के आगे लेटी

फिरोजाबाद। जिला अस्पताल का दौरा करने के लिए पहुंचे कमिश्नर की गाड़ी के सामने अस्पताल की बदहाली से परेशान युवती लेट गई। इस हाई वोल्टेज ड्रामें से पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। महिला पुलिस कर्मियों ने कार के आगे लेटी युवती को जबरिया उठाया। इसके बाद कमिश्नर अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए। बाद में डीएम ने युवती को काफी देर तक समझाया।






मंगलवार को आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता अपने लाव लश्कर के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की बदहाली से बुरी तरह से परेशान एक युवती उनकी गाड़ी के आगे लेट गई। दरअसल आगरा कमिश्नर की गाड़ी के आगे लेटकर अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल पटटी खोलने वाली युवती की बहन की पिछले दिनों जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके लिए युवती अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को जिम्मेदार मान रही है। ऐसे में जब उसने मंगलवार को कमिश्नर की गाड़ी अस्पताल में खड़ी देखी तो वह गाड़ी के आगे लेटकर अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर विरोध जताने लगी। युवती ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज की कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है। जीवन बचाने की चाह में इलाज के लिए जिला अस्पताल आ रहे लोग चिकित्सा के अभाव में मर रहे हैं। कमिश्नर की गाड़ी के आगे लेटी युवती को महिला पुलिस कर्मियों ने जबरिया वहां से उठाया। इसके बाद आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता युवती के विरोध को लेकर कोई कार्यवाही ना करते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। कमिश्नर के जाने के बाद जिलाधिकारी काफी देर तक युवती को समझाने में लगे रहे।

epmty
epmty
Top