भारी बारिश का कहर-जमीन में धंसा हनुमान मंदिर-युवक की मौत

भारी बारिश का कहर-जमीन में धंसा हनुमान मंदिर-युवक की मौत

कानपुर। मूसलाधार बारिश से महानगर में चारों ओर पानी ही पानी हो गया। 80 फुटा रोड पर स्थित हनुमान मंदिर भूस्खलन से जमीन में धंस गया। एक स्थान पर गिरी दीवार के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने दीवार के मलबे को हटाकर नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला।

भारी बारिश ने महानगर में चहुंओर जमकर अपना कहर बरपाया। ढेर शाम से शुरू हुआ बारिश होने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। लगातार बारिश होते रहने से महानगर में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया। महानगर के 80 फुटा रोड पर स्थित भारी पानी के दबाव के चलते हनुमान मंदिर जमीन में धंस गया। क्षेत्र के गांव रावतपुर में दीवार गिरने से एक युवक की उसके नीचे दबकर मौत हो गई। घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने दीवार के मलबे के नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला। हनुमान मंदिर के धंसने की सूचना से पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट मोड पर आते हुए मौके पर पहुंचकर बल्ली आदि के माध्यम से मंदिर को पूरी तरह जमीन में समाने से बचाया।

epmty
epmty
Top