गरीब कल्याण मेले में नेताओं की सिर फुटव्वल-बीजेपी सांसद को दौडाकर पीटा

गरीब कल्याण मेले में नेताओं की सिर फुटव्वल-बीजेपी सांसद को दौडाकर पीटा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

प्रतापगढ़। ब्लॉक सभागार में आयोजित किए गए गरीब कल्याण मेले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रमोद तिवारी और भाजपा सांसद के बीच भी धक्का-मुक्की हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ भिड़ते हुए जमकर मारपीट की। दोनों पक्ष के नेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं को समझाते रहे। लेकिन हालात बेकाबू हो गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों पक्षों को अलग करने में कामयाब हो सकी। नेताओं की आपसी भिड़ंत में 3 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है।

शनिवार को जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लाक सभागार में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था। पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक रामपुर खास तथा विधानमंडल नेता आराधना मिश्रा अपने कार्यकर्ताओं के साथ व्यवस्था बनाते हुए मेले को सकुशल संपन्न करा रहे थे। इसी दौरान भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता भारी लाव लश्कर के साथ वहां पर पहुंच गए और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां पर पहुंचते ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी। मेले में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भी उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते भाजपा से ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़े ओम प्रकाश पांडे और प्रमोद तिवारी के बीच कहासुनी हो गई। गाली गलौज के बाद दोनों में मारपीट होने लगी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इसी बीच भाजपा सांसद भी कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। भाजपा सांसद को कांग्रेस नेता के साथ मारपीट करते हुए देख कांग्रेस कार्यकर्ता उनके ऊपर टूट पडे। कुछ देर पहले तक लाव लश्कर के साथ गुर्रा रहे भाजपा सांसद कांग्रेसियों के एकजुट होते ही वहां से भाग खडे हुए। मामले को लेकर वायरल हो रही वीडियो में प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच धक्का-मुक्की होती हुई दिखाई दे रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को अलग किया। ब्लाक के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई बताया जा रहा है कि इस दौरान सांसद की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई इसके बाद भाजपा सांसद फौरन ही वहां से लौट गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सांसद के साथ आए दो कार्यकर्ताओं ने माइक छीन कर तोड़ दिया जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए दोनों पक्षों के नेतागण अपने अपने कार्यकर्ताओं को समझाते रहे

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top