उत्तर प्रदेश के गोरखपुर माडल को मिला हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर माडल को मिला हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दस्तक प्रोजेक्ट के गोरखपुर मॉडल के लिए हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह को नई दिल्ली में ईलेट्स टेक्नोमीडिया और ई-हेल्थ मैगजीन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय हेल्थकेयर इनोवेशन समिट में दिया गया। यह अवार्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह को ईलेट्स टेक्नोमीडिया के संस्थापक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं समूह संपादक डॉ रवि गुप्ता एवं फिनलैंड दूतावास की राजदूत रितवा कोको रोंडे द्वारा प्रदान किया गया। समिट का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया और देश भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को सम्मानित किया।








गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में दस्तक प्रोजेेक्ट के तहत जापानी इन्सेफ्लाइटिस और एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य किया गया है जिसकी प्रशंसा राष्ट्रीय स्तर पर भी हुई है। इस मौके पर श्री जय प्रताप सिंह ने ई-हेल्थ पत्रिका के विशेषांक का विमोचन किया और एक्सपो में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा स्टॉल में नई टेक्नोलॉजी और सेवाओं की जानकारी हांसिल की।







इस कार्यक्रम में बीते दिन उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अतुल गर्ग, अभिषेक सिंह, सीईओ- प्रेसीडेंट, नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, डॉ नीता वर्मा, डायरेक्टर जनरल, एनआईसी, भारत सरकार, डॉ रूबीना बोस, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कण्ट्रोल ऑर्गनाइजेशन, भारत सरकार, डॉ पंकज गुप्ता, हैड ऑफ डिजिटल हेल्थ, एक्सैस हेल्थ इंटरनेशनल मौजूद रहे।






अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के साथ अर्जेंटीना दूतावास के राजदूत डेनियल चूबूरू, इक्वेडोर दूतावास के राजदूत हेक्टर कुएवा जैकम, फिनलैंड दूतावास की राजदूत रितवा कोको रोंडे, मॉरीशस दूतावास के उच्चायुक्त जी गोवर्धन, म्यांमार दूतावास के राजदूत मो क्याव औन्ग, गैबॉन दूतावास के कल्चरल काउंसलर सर्ज थियरी मंडोकू ओम्बेग के साथ-साथ सुरेश कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री एवं एडीशनल सीईओ, गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भारत सरकार और ईलेट्स टेक्नोमीडिया के संस्थापक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं समूह संपादक डॉ रवि गुप्ता की भी मौजूदगी रही।

epmty
epmty
Top