काली नदी पर घाट निर्माण, ईदगाह पर सफाई को सख्त दिखे मंत्री कपिल देव

काली नदी पर घाट निर्माण, ईदगाह पर सफाई को सख्त दिखे मंत्री कपिल देव
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। राज्य सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शनिवार को शहर की विभिन्न समस्याओं को जानने के लिए कई क्षेत्रों में निरीक्षण किया। उन्होंने काली नदी पर शमशान घाट के पास एक घाट का निर्माण कराने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने मौके पर ही एमडीए और नगरपालिका परिषद के अधिकारियों को काली नदी के पास शमशान घाट और मन्दिर के आसपास सौंदर्यकरण कराने के निर्देश दिये हैं।


राज्य के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने एमडीए व पालिका अधिकारियों के साथ काली नदी के निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। काली नदी घाट के पास काली माता का मंदिर होने के कारण यहाँ लोगों की आवाजाही लगी रहती है। मंत्री कपिल देव ने घाट पर सौंदर्यकरण का कार्य शीघ्र शुरू कराये जाने एवं सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने को कहा। यहां पर एमडीए के सचिव महेन्द्र प्रसाद को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि काली नदी पर घाट के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाना चाहिए। यहां पर घाट का निर्माण होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इसके बाद कपिल देव ईदगाह पहुँचे और जहाँ उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। यहां पर ईदगाह के पास ही स्थित कूड़ा डलाव घर पर कूड़ा सड़क पर फैला होने के कारण उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. राठी को सफाई व्यवस्था सुदृढ कराने के कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यहां पर कूड़ा सुबह 8 बजे तक उठाया जाना चाहिए। दिन में यहां पर कूड़ा नहीं उठाने के साथ ही कूड़ा सड़क पर ना फैले इसके लिए भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

epmty
epmty
Top