बुन्देलखण्ड मेें 313 चेकडैमो के निर्माण तथा 282 तालाबों के जीर्णोद्धार एवं निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त

बुन्देलखण्ड मेें 313 चेकडैमो के निर्माण तथा 282 तालाबों के जीर्णोद्धार एवं निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड पैकेज के तीसरे चरण में जल संचयन के लिए चेकडैमों के निर्माण तथा तालाबों के जीर्णोद्धार एवं निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि अवमुक्त की है। इसके तहत 313 चेकडैमों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 100.54 करोड़ रूपये की धनराशि के सापेक्ष 22.42 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की गई है।

लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुन्देलखण्ड क्षेत्र में 282 तालाबों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 में 130.20 करोड़ रूपये की धनराशि के सापेक्ष 21.73 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा निर्धारित अवधि में सभी कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि इस योजना का लाभ बुन्देलखण्ड के लोगों को समय से मिलने लगे।

लघु सिंचाई विभाग द्वारा दी गई जानकारी में यह भी बताया गया है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र की जटिल भौगोलिक स्थिति तथा वर्षा की कमी के कारण पानी की समस्या के समाधान के लिए चेकडैम तथा तालाबों का जीर्णोद्धार अत्यन्त आवश्यक है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार ने पुराने तालाबों की मरम्मत एवं नये तालाबों के निर्माण पर जोर दिया है, जिससे सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता एवं पेयजल की समस्या का काफी हद तक समाधान सम्भव हो सके।

epmty
epmty
Top