चुनावी सीजन में मुफ्त इंटरनेट की सौगात- इन शहरों में मिलेगी सुविधा

चुनावी सीजन में मुफ्त इंटरनेट की सौगात- इन शहरों में मिलेगी सुविधा

लखनऊ। विधानसभा चुनाव को नजदीक आता हुआ देखकर विकास की गाड़ी दौड़ा रही योगी आदित्यनाथ सरकार अब शहरों में मुफ्त इंटरनेट की सौगात देने की योजना बना रही है। इस योजना के अंतर्गत बड़े शहरों में 10 और छोटे शहरों में 5 स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। पहले बड़े शहरों में 5 और छोटे शहरों में दो स्थानों पर लोगों को यह सुविधा दिए जाने का फैसला हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्टूबर के पहले हफ्ते में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ रजनीश दुबे ने प्रदेश के नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों को पत्र लिखते हुए इस दिशा में काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। शासन की ओर से भेजे गए आदेशों में कहा गया है कि सरकार आम आदमी तक तीव्र एवं सुलभ सूचना और संचार की पहुंच देने के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के समीप तथा तहसील, कचहरी, ब्लॉक, रजिस्ट्रार कार्यालय, मुख्य बाजार और अस्पताल आदि स्थानों पर मुफ्त इंटरनेट की सुविधा देने जा रही है। राज्य सरकार के मिशन युवा के तहत मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण काम है। इसलिए 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में कम से कम 10 और 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में 5 स्थानों पर यह सुविधा दी जाएगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दे पाना संभव न होने पर निकाय स्वयं के स्रोतों यानी निकाय निधि से यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

epmty
epmty
Top