रालोद के पूर्व मुस्लिम प्रत्याशी भी अब हुए भगवाधारी-बीजेपी में शामिल

रालोद के पूर्व मुस्लिम प्रत्याशी भी अब हुए भगवाधारी-बीजेपी में शामिल

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की राजनीति में एक बड़ा भूचाल लाते हुए राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भगवा चोला धारण करते हुए भाजपाई हो गए हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति रालोद नेता ने भाजपा के राज्य मुख्यालय पर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।


शुक्रवार को जनपद की राजनीति में उस समय एक बहुत बड़ा बदलाव आ गया, जब चरथावल विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी रहे सलमान जैदी ने राजधानी लखनऊ पहुंचकर भगवा चोला धारण कर लिया। भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ स्थित राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय लोकदल के चरथावल विधानसभा सीट के प्रत्याशी रहे सलमान जैदी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व रालोद प्रत्याशी सलमान जैदी की पत्नी चरथावल विकासखंड क्षेत्र की ब्लाक प्रमुख भी रही हैं। पिछले काफी समय से सलमान जैदी एक बार फिर से चरथावल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, जिसके चलते लगातार उनके द्वारा इलाके में जनसंपर्क किया जा रहा था, लेकिन समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के बीच हुए गठबंधन के अंतर्गत चरथावल विधानसभा सीट से इस बार पूर्व विधायक पंकज मलिक को टिकट दे दिया गया है। जिसके चलते सलमान जैदी का रालोद से मोहभंग हो गया और आज उन्होंने राजधानी लखनऊ पहुंचकर भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सलमान जैदी के रूप में भारतीय जनता पार्टी को अब जनपद में एक बड़ा मुस्लिम चेहरा मिल गया है। जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब सलमान जैदी का कहीं ना कहीं समायोजन जरूर किया जाएगा।




epmty
epmty
Top