ICU में लगी आग- दो की मौत- सीएम ने बनाई कमेटी

ICU में लगी आग- दो की मौत- सीएम ने बनाई कमेटी

कानपुर। यूपी के सबसे बड़े कार्डियोलाॅजी अस्पताल में आज अचानक आग लग गई। भीषण अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 138 लोगों को किसी तरीके से बाहर निकाल लिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। वहीं इस घटना पर बेहद दुख प्रकट किया है।



होली का दिन कानपुर के काॅर्डियोलाॅजी विभाग में भर्ती मरीजों के लिए काफी बुरा बीता। आज काॅर्डियोलाॅजी विभाग में भीषण आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के स्टाफ ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सकता। बाद में शीशे तोड़कर 138 मरीजों को किसी तरह से बाहर निकाला गया, जिन्हें अन्यत्र स्थानों पर भर्ती कराया गया है। बाद में पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई।




काॅर्डियोलाॅजी विभाग के जिस आईसीयू कक्ष में आग लगी, उसमें 16 बैड है। आरोप है कि अस्पताल में आग बुझाने के लिए जो सिलेंडर लगे हुए थे, वे भी एक्सपायरी थे। स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जायेगी। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा-जनपद कानपुर के हृदय रोग संस्थान में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन द्वारा घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है व इस दुःखद दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति भी गठित की गयी है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।






























epmty
epmty
Top