गोदाम में बन रहा था नकली डीजल और मोबिल आयल, पड़ा छापा

गोदाम में बन रहा था नकली डीजल और मोबिल आयल, पड़ा छापा

हापुड। निरंतर पेट्रोलियम पदार्थो में चल रही महंगाई का लाभ उठाने के लिये घनी आबादी के बीच गोदाम लेकर कालाबाजारियों ने नकली डीजल और मोबिल आयल बनाने का धंधा शुरू कर दिया। जानकारी मिलने के बाद एसडीएम और सीओ द्वारा आपूर्ति विभाग की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई। जहां पर नकली डीजल और मोबिल आयल बनाने का गोरख धंधा चलता मिला। आपूर्ति विभाग की टीम ने गोदाम से मिले डीजल और मोबिल आयल के नमूने लेकर प्रयोगशाला के भेज दिए हैं।

हापुड़ देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी के गोदाम में नकली डीजल और मोबिल आयल बनाए जाने की जानकारी पर उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी आपूर्ति विभाग की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। उस समय गोदाम का ताला बंद पड़ा था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपूर्ति विभाग की टीम गोदाम के ताले को तोड़कर भीतर पहुंची। मौके पर तकरीबन 70 भरे और 150 खाली ड्रम बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि गोदाम के भीतर डीजल और मोबिल आयल में मिलावट का काम चल रहा था। गोदाम में बन रहे डीजल एवं मोबिल आयल को आसपास के इलाकों में बिक्री के लिए भेजा जाता था। पूर्ति विभाग की टीम ने गोदाम के भीतर से मिले ज्वलनशील पदार्थों के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भिजवा दिए हैं। कोतवाली प्रभारी एनके उपाध्याय ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। आपूर्ति विभाग की ओर से तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।



epmty
epmty
Top