शापिंग माल्स पर भी मिलेगी मंहगी ब्राण्ड की शराब : संजय आर भूसरेड्डी

शापिंग माल्स पर भी मिलेगी मंहगी ब्राण्ड की शराब : संजय आर भूसरेड्डी

शॉपिंग मॉल्स में शराब बिक्री के लाइसेंस की प्रक्रिया सोमवार दिनांक 27 जुलाई 2020 से शुरू।

शॉपिंग मॉल्स में मिलेगी 800 रुपये से ऊपर की प्रीमियम एवं इंपोर्टेड ब्रांड्स।

160 रुपये से ऊपर की प्रीमियम एवं इंपोर्टेड ब्रांड्स की बीयर भी मिलेगी।

शॉपिंग मॉल्स में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक मिलेगी शराब ,लेकिन शॉपिंग मॉल्स परिसर में शराब पिलाने की नही होगी अनुमति।



लखनऊ संजय आर भूसरेड्डी अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि विगत कुछ वर्षों से शापिंग माल्स से खरीददारी का प्रचलन तेजी से बढ़ा है जिसको देखते हुए शापिंग माल्स से मंहगी विदेशी शराब बेचने की अनुमति प्रदान की गयी है । इन दुकानों से इम्पोर्टेड विदेशी शराब भारत में बनी स्काच , ब्राण्डी , जिन और वाइन के सभी ब्राण्ड , रूपए सात सौ से अधिक कीमत की वोदका एवं रम तथा रूपए एक सौ साठ या उससे अधिक कीमत के बीयर की कैन बेचने की अनुमति होगी । ऐसे दुकान की सलाना लाइसेंस फीस बारह लाख रूपया तय की गयी है , जो किसी व्यक्ति , कम्पनी फर्म अथवा सोसायटी द्वारा प्राप्त किया जा सकता है । इन दुकानों में ग्राहकों को प्रवेश करने तथा अपनी इच्छानुसार सेल्फ से ब्राण्ड चुनने की सुविधा होगी । दुकान वातानुकूलित होगी किन्तु परिसर में पिलाने की अनुमति नहीं होगी ।


शॉपिंग मॉल्स में शराब बिक्री के लाइसेंस की प्रक्रिया सोमवार दिनांक 27 जुलाई 2020 से शुरू।


संजय आर भूसरेड्डी अपर मुख्य सचिव , आबकारी विभाग , उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री को रोकने और ग्राहकों को मानक के अनुरूप शराब उपलब्ध कराने के लिये निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है । इस वर्ष माह अप्रैल से जून , 2020 तक प्रदेश में 14,732 मुकदमे पकडे गये है जिसमें 3,39,848 लाख ली 0 कच्ची शराब , 37,855 ली 0 देशी शराब और 29,663 ली 0 अंग्रेजी शराब बरामद की गयी । इस कार्यवाही में 4,797 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया तथा 1234 मुल्जिमों को जेल भेजा गया । कार्यवाही के दौरान अवैध शराब के कारोबार में लगे कुल 119 वाहन जब्त किये गये । प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार निगाह रखी जा रही है । इसके साथ ही क्षेत्रीय अधिकारियों से दुकानों के निरीक्षण की कार्यवाही भी कराई जा रही है । इस साल आबकारी दुकानों के खुलने के बाद दुकानों की चेकिंग की कार्यवाही में माह जून तक कुल 64 दुकानों पर ओवर रेट के मामले पकडे गये हैं , जिन पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।

epmty
epmty
Top