आबकारी विभाग ने पकड़ी लाखों की शराब- चार गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने पकड़ी लाखों की शराब- चार गिरफ्तार

गाजियाबाद। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी व आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज गाजियाबाद आबकारी विभाग व पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने लाखों रुपये की शराब के साथ चार शराब माफियाओं को अरेस्ट किया है।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी व आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने पंचायत चुनाव तथा होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री पर सख्त तरीके से रोक लगाने के आदेश दिये हैं। इसी क्रम में आबकारी व पुलिस विभाग लगातार अलर्ट है और शराब माफियाओं की धरपकड़ में लगा हुआ है। आज गाजियाबाद आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर दुहाई एवं डासना में तीन वाहनों को अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा। इनमें 2 सैन्ट्रो कार व एक हुंडई कार शामिल है। तीनों वाहनों से कुल 57 पेटी हरियाणा राज्य की अवैध मदिरा बरामद की गई है।

पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से अरेस्ट किया है। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा महमूदपुर खादर क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग ने दबिश दी। पुलिस ने वहां से लगभग 55 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से बरामद 1000 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया।








epmty
epmty
Top