डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल का फरमान, सड़क पर बन्द हो शराब का दौर

डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल का फरमान, सड़क पर बन्द हो शराब का दौर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। जनपद के नोडल अधिकारी एवं सहारनपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक आईपीएस उपेन्द्र अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर की क्राईम मीटिंग में जहां अफसरों के साथ अपराध शून्य नीति तय करते हुए दिशा निर्देश दिये, वहीं उन्होंने सड़कों पर शराब का दौर रोकने के लिए गंभीरता दिखायी। इसके लिए उन्होंने हर दिन शाम का समय फुट पैट्रोलिंग के लिए निर्धारित करने के साथ ही इसमें लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। नोडल अधिकारी उपेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस अफसरों को बेसिक पुलिसिंग के लिए सर्वाधिक जोर देने, बाजारों में संदिग्धों की जामा तलाशी लेने और बीट पुलिसिंग को और भी अधिक सतर्क, सजग और सक्रिय बनाने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया किया सड़कों पर दिन ढलने के बाद चलने वाले शराब के दौर को हर हाल में रोकना है, इसके साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के लिए पुलिस लाइन में सुख सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।


मुजफ्फरनगर के नोडल अधिकारी डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेंद्र कुमार अग्रवाल को मुख्यालय पहुंचने पर सलामी देने के बाद पुलिस लाइन स्थित सभागार में ले जाया गया। सभागार में डीआईजी ने जनपद के सभी पुलिस अफसरों की बैठक लेते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने पर कड़ाई से पाबंदी लगाने के साथ ही कोर्ट में चल रहे मामलों में अपराधियों के खिलाफ ठोस पैरवी कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक के बाद डीआईजी नई मंडी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने अभिलेखों की जांच करते हुए थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं पर फोकस करने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए। डीआईजी ने पुलिस ऑफिस का भी निरीक्षण कर कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में विभिन्न मदों और शाखाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इनमें बाल उद्यान का निरीक्षण करते हुए डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने बच्चों के पार्क में खेल कूद के साधन बढ़ाने के साथ ही रखरखाव के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गित किये।


इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस सब्सिडियरी केन्टीन का निरीक्षण किया गया तथा केन्टीन में पुलिस परिवार की रोजमर्रा की चीजों को केन्टीन में बनाये रखने हेतु निर्देश दिये। पुलिस लाइन की परिवहन शाखा का निरीक्षण करते हुए वाहनों के रखरखाव आदि पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस लाइन की आवासीय कालोनियों का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया, वहां पर निवास कर रहे पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के लिए मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ और सुलभ बनाने पर जोर दिया। उनके निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी आईपीएस डाॅ. दीक्षा शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top