थम नहीं रहा है डेंगू वायरल का कहर

थम नहीं रहा है डेंगू वायरल का कहर

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू बुखार और वायरल से पीड़ित मरीजों को राहत नहीं मिल पा रही है। जिले में संक्रामक बुखार की चपेट में आने से करीब 150 मरीजों की जान जा चुकी है।




तीमारदार मरीज के इलाज के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चक्कर काटते नजर आ रहे है। उचित इलाज के‌ अभाव ‌में मरीज दम तोड़ रहे है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को बीमारी को लेकर कोताही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिये हैं।

मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या 465 बताई गई जिसमें अधिकांश बच्चे हैं। इसके बावजूद भी मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में मरीज उपचार करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान यह आश्वस्त किया था कि सरकारी अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने पर मरीजों को सरकार द्वारा खर्चा दिया जाएगा मगर सब मामला हवा हवाई नजर आ रहा है।

खासतौर से गरीब मजदूर इलाज के लिए आर्थिक तंगी के चलते दर-दर भटक रहे हैं और उनके बच्चे उनके हाथों में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। मरीजों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के अधिकारी भले ही कुछ दवा करें लेकिन अंदरूनी व्यवस्थाएं चरमराई हुई है। इससे तो अच्छा उनका जिला अस्पताल था जिसमें सुनवाई जल्दी हो जाती थी। मेडिकल कॉलेज के नाम पर केवल मरीजों को आगरा रेफर करने का काम किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को या तो भर्ती नहीं किया जाता है अथवा उन्हें बाहर के लिए रेफर कर दिया जाता है।

पिछले 24 घंटों में 15 मरीजों के मरने की जानकारी है जबकि सरकारी सूत्र कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों की मानी जाए तो मरीजों के मौत की संख्या करीब 150 तक पहुंच चुकी है लेकिन शासन प्रशासन ने केवल सीएमओ के ऊपर गाज गिरा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। अब कोई यह देखने की कोशिश नहीं कर रहा है आखिर मरीजों की संख्या पर कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।

वार्ता

epmty
epmty
Top