9 दिन से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पुलिसकर्मी की हुई मौत

9 दिन से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पुलिसकर्मी की हुई मौत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo


वाराणसी। अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे दो पुलिसकर्मियों के तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। इस हादसे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड रही है। बताया जा रहा है कि शिवपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। इसके बाद जय बहादुर यादव के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में ले जाया जायेगा। पुलिस लाइन में शोक सलामी और श्रद्धांजलि देने के बाद अंत्येष्टि की जायेगी।

ज्ञात हो कि 17 नंवबर 2021 की रात्रि में थाना बडागांव की हरहुआ चौकी पर तैनात एक हैड कांस्टेबल जय बहादुर और एक कांस्टेबल अजय भान गिरी बाइक पर गश्त कर रहे थी। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। दोनों को चिकित्सालय में उपचार हेतु एडमिट करा दिया गया था। 21 नंवबर की सुबह उपचार के दौरान अजय भार गिरी की मौत हो गई थी। और 9 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के पश्चात जय बहादुर ने भी दम तोड दिया है। बताया जा रहा है कि जय बहादुर यादव आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना के रुदरी गांव के रहने वाले थे और अजय भान गिरी मऊ जिले के सरायलखंसी थाना के बकवल गांव के रहने वाले थे। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड रही है।

एसपी देहात अमित वर्मा ने कहा कि जिस ट्रक ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी थी, उस ट्रक को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर लिया है। उन्होंने कहा कि ट्रक के साथ चालक आरोपी का शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में ले लिया जायेगा। इस हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों के संग पूरे पुलिस विभाग ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिजनों की सहायत की जायेगी।



epmty
epmty
Top