फटा कंप्रेसर-दुकान के उड़े परखच्चे-दुकानदार मरा-एक घायल

फटा कंप्रेसर-दुकान के उड़े परखच्चे-दुकानदार मरा-एक घायल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

अलीगढ़। टायर पंचर के सहारे अपनी और परिवार की गुजर बसर करने वाले दुकानदार के लिए भीतर रखा कंप्रेसर काल का कारण बन गया। कंप्रेसर के फटने से दुकान के परखच्चे उड़ गए। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का इलाका उसकी आवाज से दहल उठा। धमाके को सुनकर आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गई। कंप्रेसर फटने से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दुकान के नजदीक खडा एक किशोर भी घायल हुआ है। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


क्वारसी थाना क्षेत्र के मंजूर गढ़ी गांव में मुकीम नामक व्यक्ति ने टायर पंचर की दुकान खोल रखी है। जिसके चलते उसने टायरों में हवा डालने के लिए दुकान के भीतर कंप्रेसर भी रख रखा था। शनिवार को रोजाना की तरह घर से आए मुकीम ने अपनी टायर पंचर की दुकान खोली और काम धंधे में व्यस्त हो गया। टैंक में हवा भरने के लिए मुकीम ने कंप्रेसर चला रखा था। मुकीम जब दुकान पर आए काम को निपटाने में व्यस्त था तो तेज आवाज के साथ कंप्रेसर फट गया। जिससे निकले लोहे आदि के कणों की चपेट में आकर मुकीम की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एक किशोर दुकान के समीप खड़ा हुआ था, वह भी धमाके की चपेट में आकर घायल हो गया। कंप्रेसर फटने से हुए धमाके से दुकान बुरी तरह से ध्वस्त हो गई। आसपास के लोग कंप्रेसर फटने से हुए धमाके को सुनकर बुरी तरह से दहल उठे। भागदौड़ करते हुए लोग मौके पर पहुंचे, जहां पर मुकीम और एक किशोर लहूलुहान हुए पड़े थे। आसपास के लोग तुरंत ही दोनों को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मुकीम को मृत घोषित कर दिया। किशोर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। स्थानीय निवासी अबरार ने बताया है कि कंप्रेसर लीक कर रहा था। जब कंप्रेसर में ज्यादा हवा हो गई तो दिक्कत पैदा करने लगी। काम कर रहा मुकीम जब उसे ठीक करने के लिए गया तो अचानक कंप्रेसर फट गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुकीम की मौत से परिवार जनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top