लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने की अपर मुख्य सचिव, गृह से शिष्टाचार भेंट

लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने की अपर मुख्य सचिव, गृह से शिष्टाचार भेंट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए तैनात पहले पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने लोक भवन में अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश कुमार अवस्थी से शिष्टाचार भेंट की।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उनसे कहा कि वह मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस व्यवस्था को चुुस्त-दुरूस्त बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक नई मिसाल पेश करें। उन्होंने कहा कि प्रभावी पुलिसिंग हेतु अपने अनुभवों का लाभ उठाते हुये जन-मानस को बेहतर सुरक्षित माहौल प्रदान करते हुये अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को भी चुस्त-दुरूस्त बनाने हेतु योजनाबद्ध ढ़ंग से कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुये उनसे अपेक्षा की कि वह इस दिशा में बेहतर परिणाम देना सुनिश्चित करें।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने समाज के कमजोर एवं निर्बल वर्ग तथा महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न एवं अत्याचार से जुड़ी किसी भी घटना के प्रकाष में आने पर उस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई कराना सुनिष्चित करते हुए उनमें पुलिस प्रषासन के प्रति दृढ़ विश्वास की भावना बनाने हेतु प्रयास करने के भी निर्देश दिये है।


अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी नेे अपराधी, माफिया एवं गुण्डा तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्व मुहिम चलाकर ऐसी कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जो एक नजीर बने एवं उससे अपराधियों में पुलिस के प्रति भय एवं जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना दृढ़ हो सके।


अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी नेे पुलिस आयुक्त से यह भी अपेक्षा की कि वह अपने अनुभवों के आधार पर मुख्यमंत्री जी की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रभावी पुलिसिंग के माध्यम से जनता में सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस के प्रति जन विश्वास की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रयासरत रहें।

epmty
epmty
Top