सिविल डिफेंस का कोरोना कैंप बन रहा वरदान,150 लोगों की हुई जांच

सिविल डिफेंस का कोरोना कैंप बन रहा वरदान,150 लोगों की हुई जांच

गाजियाबाद। जनपद के साथ-साथ महानगर में भी शुरू हुई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर विकराल रूप धारण करती जा रही है। हल्के लक्षण महसूस होने के बाद लोग केंद्रों पर अपनी कोरोना जांच कराने पहुंच रहे है। हालात ऐसे हो चले है कि जांच केंद्रों पर उमडती भीड को लाईन में लगकर घंटों तक इंतजार करना पड रहा है। ऐसे हालातों में सिविल डिफेंस द्वारा प्रसाशन का सहयोग करते हुए स्थापित किया गया जांच केंद्र लोगों के लिये वरदान बन रहा है।

जनपद और महानगर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरु होने तथा नगर में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए जनता की सहूलियत के लिए सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के निर्देश पर शहर में विभिन्न स्थानों पर जांच कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार 15 अप्रैल को राधा कुंज, नन्दग्राम में कुलदीप त्यागी के निवास पर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 150 लोगों की रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर द्वारा जांच की गई।



कैंप पर जांच कराने आए लोगों को दो गज की दूरी,मास्क है जरुरी नियम का पालन करने के लिए भी कहा गया।

कैंप का आयोजन चीफ वार्डन ललित जायसवाल, सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार, डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें अनिल अग्रवाल का भी सहयोग रहा।

इस अवसर पर सिविल डिफेंस से डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, आईसीओ राजाराम आर्य, पोस्ट वार्डन हेमंत सिंह, डिप्टी पोस्ट वार्डन संजय बघेल, सैक्टर वार्डन दीपक अग्रवाल तथा कुलदीप त्यागी, संदीप त्यागी, अनिल बहरानी, उदित कटारिया, नवीन कटारिया व सुनील त्यागी ने सहयोग किया।













epmty
epmty
Top