रंग लाये कलेक्टर के प्रयास-बहिष्कार वापस लेकर वोटरों ने डाले वोट

रंग लाये कलेक्टर के प्रयास-बहिष्कार वापस लेकर वोटरों ने डाले वोट

नौरोजाबाद। लोकसभा संसदीय शहडोल क्षेत्र 12 के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र पर्व का हिस्सा बनने मे लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदाताओं ने घर से निकलकर सबसे पहले अपने मत का प्रयोग किया और भारत में अच्छी सरकार बनाने में अपनी सहभागिता निभाई।

हालांकि बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुछ पोलिंग बूथों मे मतदान बहुत ही धीरे चल रहा है, जबकि कुछ पोलिंग बूथों मे मतदाता जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बूथ क्रमांक 269 ग्राम महोबा दादर में ग्रामीणों अपने ग्राम में बिजली, पानी, सड़क न होने कारण मतदान का बहिष्कार कर दिया था, जैसे मतदान बहिष्कार की खबर एसडीएम पाली और नौरोजाबाद तहसीलदार के द्वारा महोबा दादर स्थित बूथ मे पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान बहिष्कार न करने की समझाइस दी गई। अधिकारियों की समझाइस के बाद ग्रामीणों ने मतदान करना शुरू कर दिया है।

लोकसभा शहडोल संसदीय क्षेत्र 12 के नौरोजाबाद क्षेत्र में युवा मतदाताओं मे पहली बार अपने मत डालने मे खासा उत्साह नजर आया। मतदान के दौरान आज सुबह से ही क्षेत्र के सभी युवा जो पहली बार मतदान कर रहे है उन्होंने अपने अपने पोलिंग बूथ पहुंच कर मत दिया और भारत मे एक अच्छी सरकार बनाने की मुहिम में अपनी सहभागिता निभाई।

मतदान के दौरान कुछ बूथों में मतदाताओं की लंबी लंबी कतार देखने को मिली, तो कुछ बूथों मे मतदाताओं की संख्या कम नजर आई।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top