PM से CM योगी की मुलाकात जारी-चुनाव व मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा

PM से CM योगी की मुलाकात जारी-चुनाव व मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत शुरू कर दी है। अनुमान है कि इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के साथ वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की जाएगी।

शुक्रवार की सवेरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे। लाव लश्कर के साथ पीएम आवास पर पहुंचे योगी की प्रधानमंत्री से हो रही मुलाकात में विभिन्न मुददों पर मंथन के अपने अपने अनुमान लगाए जा रहे हैं। सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति को उनके सामने रखकर मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा कर सकते हैं। सीएम योगी की पीएम से चल रही मुलाकात पर उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों के लोगों की भी निगाहें लगी हुई है। विपक्षी दल भी मुलाकात में होने वाली बातों पर नजदीकी से नजर रखे हुए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले बृहस्पतिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। साथ ही संगठन व सरकार में बदलाव को लेकर लग रहे कयासों को इस बैठक के बाद विराम लग गया था। अहम बात यह है कि प्रदेश में करीब 1 महीने से योगी सरकार के खिलाफ पार्टी के भीतर से विरोध के स्वर उभर रहे हैं। ऐसे हालातों में सीएम योगी की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात को बहुत ही अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष के साथ होने वाली मुलाकात में भी विधानसभा चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार ही मुख्य मुद्दे रहेंगे।

epmty
epmty
Top