सिविल डिफेंस ने पुनः आरंभ किए कोरोना के जांच कैंप

सिविल डिफेंस ने पुनः आरंभ किए कोरोना के जांच कैंप

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरु होने तथा नगर में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए जनता की सहूलियत के लिए सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के निर्देश पर महानगर में विभिन्न स्थानों पर कोरोना की जांच के लिये कैंपों का आयोजन शुरू कर दिया गया है।


शनिवार को सिविल डिफेंस के तत्वाधान में महानगर के देविका स्काइपर्स, राजनगर एक्सटेंशन तथा मास्टर जी फैशन हाउस, शास्त्री नगर पर कैंप का शुभारंभ किया गया। दोनों ही जांच शिविरों में क्रमशः 82 व 84 कुल 166 लोगों की रैपिड एंटीजेन व आरटीपीसीआर द्वारा जांच की गई।

कैंप पर जांच कराने आए लोगों को दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी नियम का पालन करने के लिए भी कहा गया। कैंपों का आयोजन चीफ वार्डन ललित जायसवाल, सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार, डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। शिविरों के आयोजन में अनिल अग्रवाल का भी सहयोग रहा।

इस अवसर पर सिविल डिफेंस से पोस्ट वार्डन ए के जैन, अमित कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी पोस्ट वार्डन संजय बघेल, अरुण कुमार, रेखा अग्रवाल, सैक्टर वार्डन दीपक अग्रवाल, प्रशान्त पाल, रजनीश सूरी, अमन राजवंशी, राजेन्द्र कुमार, सौरभ शर्मा, मयंक चौधरी ने सहयोग किया।

epmty
epmty
Top