चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने 'मुराद' पूरी कर जीता व्यापारियों का विश्वास

चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने मुराद पूरी कर जीता व्यापारियों का विश्वास

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की ओर से शहर में ग्रीष्म ऋतु के आगमन से पूर्व ही लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शीतल और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था को लागू करने का काम शुरू कर दिया गया है। पालिकाध्यक्ष ने लोहिया बाजार में एक शीतल प्याऊ की स्थापना करते हुए इसका लोकार्पण किया। इस आरओ प्लांट से 24 घंटे शीतल और शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। इसके लिए लोहिया बाजार के व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष का आभार जताने के साथ ही उनको स्वागत किया और उनकी कार्यप्रणाली की जमकर सराहना भी की


नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने 14वें वित्त आयोग की धनराशि के अन्तर्गत शहर के वार्ड नंबर 38 के अन्तर्गत आने वाले सबसे व्यस्ततम लोहिया बाजार में ठंडे पानी की आरओ मशीन का उद्घाटन किया। इसके लिए लोहिया बाजार के व्यापारी और अन्य संगठन काफी दिनों से मांग कर रहे थे। वहीं वार्ड सभासद अमित गोयल बाॅबी ने भी काफी प्रयास किये। यह मशीन शुरू होने पर लोहिया बाजार के व्यापारियों द्वारा हर्ष जताया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की मशीनें लगने से आने जाने वाले राहगीरों को एवं लोहिया बाजार के व्यापारियों को शुद्ध पानी मिल सकेगा। पानी भगवान का दिया गया हम लोगों को एक अनमोल तोहफा है इसके लिए भगवान का जितना चाहे शुक्र अदा करें कम है। हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है पानी की बचत करें ताकि आने वाली जनरेशन को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े। लोहिया बाजार के व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत करने के साथ ही पालिका अध्यक्ष जिंदाबाद के नारे लगाकर धन्यवाद किया गया।


इसके बाद पालिका अध्यक्ष नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज पहुंची, वहां पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से परीक्षा अच्छी तरह से संपन्न कराएं और बच्चे पर नजर रखी जाए की बच्चे किसी तरह की कोई नकल तो नहीं कर रहे हैं।


पालिका अध्यक्ष शिव चोक पर लगाए गए ठंडे पानी की आरओ मशीन पर निरीक्षण करने पहुंची और वहां पर सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए की जैसे सफाई आज यहां की है रोज ऐसे ही रहनी चाहिए। पानी की मशीन के पास नगरपालिका की मार्केट है। यहां के व्यापारियों और दुकानदारों ने पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया, उनके द्वारा वहां पर एक बेंच बनवाने के लिए मांग की गयी। पालिका अध्यक्ष ने तुरंत संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिया कि यहां पर एक बेंच बनवा दी जाए। इसके लिए व्यापारियों ने उनका आभार जताया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सभासद अमित कुमार बॉबी, पूनम शर्मा, हनी पाल, मौहम्मद राहत, सरफराज आलम, बड़े बाबू पूरन चंद, लिपिक विजेंद्र सिंह विकास कुमार, संजय कुमार के साथ ही अन्य व्यापारी व दुकानदार मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top