माफिया के मार्ट पर चला बुलडोजर-4 मंजिला मार्ट हुआ जमींदोज

माफिया के मार्ट पर चला बुलडोजर-4 मंजिला मार्ट हुआ जमींदोज

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निशाने पर आए भू-माफियाओं व अपराधियों की संपत्ति पर लगातार धावा बोलते हुए उन्हें जब्त कर गिराया जा रहा है। बाहुबली मुख्तार अंसारी के निकट सहयोगी और मन्ना सिंह हत्याकांड के आरोपी कोयला माफिया एवं त्रिदेव ग्रुप के मालिक की अवैध संपत्ति को प्रशासन की ओर से जमींदोज करा दिया गया है। मऊ प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही के तहत महाबली बुलडोजर ने माफिया के 4 मंजिला सिटी मेगा मार्ट को अपने जबडों में फंसाकर जमींदोज कर दिया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध कामों व बाहुबल के सहारे धन संपंत्ति एकत्र करने वाले माफियाओं में हडकंप मच गया है।

शनिवार को मऊ जिला प्रशासन पुलिस और सरकारी अमले के साथ बुलडोजर लेकर महानगर में बनाए जा रहे 4 मंजिला सिटी मेगा मार्ट पर पहुंचा। अवैध रूप से जमीन कब्जाकर खड़ा किए जा रहे 4 मंजिला सिटी मेगा मार्ट के भवन को बुलडोजर ने अपनी गड़गड़ाहट के बीच जबड़ों में लेते हुए जमींदोज करना शुरू कर दिया। मुख्तार अंसारी गिरोह के निकट सहयोगी और मन्ना सिंह हत्याकांड में आरोपी कोयला माफिया तथा त्रिदेव ग्रुप के मालिक उमेश सिंह की ओर से बनाए जा रहे 4 मंजिला सिटी मेगा मार्ट पर बुलडोजर को दहाड़ते हुए देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया। सिटी मार्ट को चारों तरफ से घेरे हुए खड़ी पुलिस ने इकट्ठा हुई भीड़ को दूर ही रखते हुए नियंत्रित किए रखा। बताया जा रहा है बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कराया गया 4 मंजिला सिटी मेगा मार्ट 3473 स्क्वायर फीट जमीन में बना हुआ था।

आज हुई कार्यवाही से पहले पुलिस ने मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी और मन्ना सिंह हत्याकांड में विधायक के साथ आरोपी बने त्रिदेव ग्रुप के मालिक कोयला माफिया उमेश सिंह का तकरीबन 26 लाख रुपए का कोयला पिछले साल जब्त किया था। इससे पूर्व पुलिस ने इंदारा स्थित कोयला माफिया के कोल डिपो को जब्त करते हुए उसे सीज कर दिया था। कोयला माफिया उमेश सिंह मूल रूप से सरायल खंसी थाने के अहिलाद गांव के निवासी हैं। शनिवार को हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से पूर्व मुख्तार अंसारी के करीबी और कोयला माफिया उमेश सिंह की करीब 6 करोड 67 लाख 36 हजार रूपये मूल्य की संपत्ति डीएम के आदेश पर पुलिस द्वारा जब्त की जा चुकी है। इसमें जमीन की कीमत तकरीबन साढे 5 करोड रुपए है। यह जमीन 3400 वर्ग मीटर की है। इस जमीन पर शॉपिंग मॉल और दो कांप्लेक्स बने हैं। इसके अलावा कोयला माफिया के तकरीबन 1 करोड रुपए मूल्य के 8 वाहन भी प्रशासन की ओर से जब किए जा चुके हैं। इसके अलावा इंदारा के अदरी मौजा में मौजूद करीब 17 लाख 36 हजार रुपये कीमत का निर्मित उसका मकान भी शामिल है।



epmty
epmty
Top