गांवो को डिजिटल बनायेगा 'योगी' का बजट

गांवो को डिजिटल बनायेगा योगी का बजट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 लाख 50 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। अबकी बार पहले से 37 करोड़ अधिक का बजट पेश किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नये बजट के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, अपर मुख्य सचिव वित्त को बधाई के साथ-साथ सूबे की जनता को शुभकामनाएं दी है। योगी का बजट गांवों को डिजिटल बनाने का काम करेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बजट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं अपर मुख्य सचिव वित्त को बधाई दी। इनके साथ-साथ उत्तर प्रदेश की जनता को बजट के लिये शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता में कहा है कि हर घर में नल, हर घर में पानी, हर घर में बिजली और प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। प्रदेश के सभी गांवों को डिजिटल बनाया जायेगा। हमारा बजट किसानों के लिये समर्पित था। बजट वंचितों ओर शोषितों का भविष्य सवांरेगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मजूदरों और पल्लेदारों को सुरक्षा दी जायेगी। खेल प्रोत्साहन के लिये भी बजट है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019-20 औद्योगिक विकास को समर्पित था। 2020-21 का बजट युवाओं के लिये समर्पित था। उन्होंने कहा कि मंडी परिषद की कमाई का 3 प्रतिशत गौशालाओं को जायेगा। हर गांव को डिजिटल बनाया जायेगा। अब की बार पहले के मुकाबले 37 करोड़ से भी अधिक का बजट पेश हुआ है। बंुदेलखंड के लिये 100 करोड़ का स्पेशल पैकेज, गांवांे में स्टेडियम के लिये 25 करोड़ रूपये, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लिये 2031 करोड़ रूपये, अयोध्या विकास के लिये 140 करोड़ रूपये, अयोध्या एयरपोर्ट के लिये 101 करोड़ रूपये, स्मार्ट सिटी के लिये 175 करोड़ रूपये, आगरा मेट्रो के लिये 471 करोड़ रूपये, आयुष्मान कार्ड के लिये 1300 करोड़, 13 जनपदों में मैडिकल काॅलेजों के लिये 1950 करोड़ रूपये, कोरोना वैक्सीन के लिये 50 करोड़ के अलावा अन्य के लिये भी बजट में प्रावधान किया गया है। खेल प्रोत्साहन के लिये भी बजट पेश किया गया है।

epmty
epmty
Top