BSP का 23 दिन में ही जिलाध्यक्ष से मोहभंग-अब OBC पर दांव

BSP का 23 दिन में ही जिलाध्यक्ष से मोहभंग-अब OBC पर दांव

आगरा। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी बहुजन समाज पार्टी का अपने जिला अध्यक्ष से 23 दिन के भीतर ही मोहभंग हो गया है। दलित समाज के मौजूदा जिलाध्यक्ष का 22 दिन में ही विकेट गिराते हुए धीरज कुमार बघेल को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। 1 महीने के भीतर ही जिला अध्यक्ष के पद पर किए गए फेरबदल को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर भारी खुसर-पुसर शुरू हो गई है।

भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों की तरह बहुजन समाज पार्टी भी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में लगी हुई है। जिसके चलते जिला अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक की इकाइयों को सक्रिय करते हुए लोगों को अपने पाले में खींचने के प्रयास किए जा रहे हैं। 23 दिन पहले बहुजन समाज पार्टी की ओर से आगरा के जिला अध्यक्ष पद पर विमल कुमार वर्मा को हटाकर विक्रम सिंह की तैनाती की गई थी। जिला अध्यक्ष बनने के बाद सक्रिय हुए विक्रम सिंह जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के बूथ अधिकारियों से अभी तक मिल भी नहीं पाए थे कि उससे पहले ही पार्टी की ओर से उन्हें पद मुक्ति का फरमान सुना दिया गया है। आगरा मंडल के मुख्य कोऑर्डिनेटर गोरेलाल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर मौजूदा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह को हटाते हुए धीरज कुमार बघेल को नए जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महज 22 दिनों के भीतर जिला अध्यक्ष में तब्दीली को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पार्टी पदाधिकारी अब इस बात को लेकर चर्चा में मशगूल हो गए हैं कि कुछ सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर संगठन में एक राय नहीं हो पा रही थी। इस सुलझाने में विफलता का दाग लगने से बचने को लेकर जिला अध्यक्ष पर गाज गिराई गई है।



epmty
epmty
Top