BLO की लापरवाही वोटरों पर पड़ रही भारी-मतदान प्रतिशत पर पड़ेगा प्रभाव

BLO की लापरवाही वोटरों पर पड़ रही भारी-मतदान प्रतिशत पर पड़ेगा प्रभाव

मुजफ्फरनगर। मतदान पर्ची नहीं पहुंच पाने की वजह से मतदाताओं को वोटर पर्ची हासिल करने के लिए इधर-उधर दौड़-धूप करनी पड़ रही है। वोटर पर्ची के अभाव में वोट डालने से वंचित रहने वाले लोगों की वजह से मतदान प्रतिशत प्रभावित होने के पूर्ण आसार बन रहे हैं। वोटर पर्ची के अभाव में वोट डालने से वंचित रहने वाले लोगों की वजह से मतदान प्रतिशत प्रभावित होने के पूर्ण आसार बन रहे हैं।

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रशासन की ओर से की गई तैयारी के अंतर्गत मतदाताओं के घरों तक वोटर पर्ची उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी इलाके के बीएलओ को सौंपी गई थी। जिसके चलते BLO की जिम्मेदारी थी कि वह संबंधित मतदाता की पर्ची उसके घरों तक भिजवाए।

लेकिन BLO ने अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन करने की बजाय मतदाताओं की पर्चियां मोहल्ले के बाहर ही किसी व्यक्ति के हाथों सौंप दी और उसने अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण समझ लिया।

लेकिन बीएलओ द्वारा जिसे वोटर पर्चियां सौपी गई थी उसने पर्चियां को मतदाताओं के घरों तक भिजवाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा यह रहा है कि आज मतदान के दिन अनेक लोग अपने पोलिंग बूथ पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।

वह इसलिए कि उनके पास वोटर पर्ची नहीं थी, दूसरे मतदान का दिन होने की वजह से बाजार भी बंद है, जिसके चलते मतदाता कंप्यूटर की दुकान से अपनी वोटर पर्ची भी नहीं निकलवा सकते हैं।

BLO की लापरवाही जहां मतदाताओं पर भारी पड़ रही है, वहीं शासन प्रशासन की लाख कोशिशें के बावजूद BLO की मेहरबानी से मतदान प्रतिशत कम रहने के आसार बन रहे हैं।

epmty
epmty
Top