संजय भूसरेड्डी का प्रयास, ड्रोन के हमले से टिड्डी दल का हो रहा खात्मा

संजय भूसरेड्डी का प्रयास, ड्रोन के हमले से टिड्डी दल का हो रहा खात्मा

पीलीभीत उत्तर प्रदेश में किसानों के सामने इन दिनों टिड्डी दल बड़ी समस्या बन रहा है, लेकिन इस संकट से किसानों को और उनकी खेती को बचाने के लिए राज्य के गन्ना विभाग ने बड़ा अचूक उपाय निकाला है। प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय आर. भूसरेड्डी के नेतृत्व में टिड्डी दल के प्रभाव वाले जनपदों में अब ड्रोन से टिड्डी दल पर हमला करने के साथ ही किसानों की फसलों को सुरक्षित करने काम किया जा रहा है। जनपद पीलीभीत में ड्रोन के सहारे कीटनाशकों पर दवा का छिड़काव करते खेती पर उनके हमले से पूर्व ही उनको खत्म करने का यह उपाय कारगर साबित हुआ है।

पीलीभीत में गन्ना विभाग ने टिड्डी दल को भगाने के लिए चलाया ड्रोन

Khoji News द्वारा इस दिन पोस्ट की गई शनिवार, 18 जुलाई 2020

बता दें कि राज्य के प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय आर. भूसरेड्डी लगातार गन्ना विकास के साथ ही चीनी उद्योग के संकट को दूर करने में जुटे हुए हैं। पैराई सत्र का सफलता पूर्वक समापन करने के साथ ही नये सत्र के लिए गन्ना सट्टा कराने और अन्य विभागीय कार्य तेजी पकड़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच प्रदेश में खेती पर टिड्डी दल का खतरा भी बना हुआ है। इसके लिए जिला पीलीभीत की गन्ना समिति, पूरनपुर के मिल क्षेत्र पूरनपुर के ग्राम जटपुरा में प्रमुख सचिव संजय आर. भूसरेड्डी के नेतृत्व में गन्ना विकास विभाग के प्रयासों से पहली बार जिला में टिड्डी नियंत्रण हेतु ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा। दस लीटर की दवा क्षमता वाले इन ड्रोन के आवाज से टिड्डी दाल भाग रहे है, और उसके द्वारा किये जा रहे दवा के छिड़काव से टिड्डियां मर कर गिर रही हैं। गन्ना विकास विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से टिड्डी नियंत्रण हेतु 1,000 लीटर के बड़े टेंकरो द्वारा टिड्डी दल को मारने एवं भागने का प्रयास किया जा रहा है। इस समय पीलीभीत जिले में पहली बार कृषि नियंत्रण हेतु ड्रोन की मदद ली जा रही है। टिड्डी दलों को मारने एवं भगाने में जिला अधिकारी के नेतृत्व में गन्ना विभाग के अतिरिक्त जिला कृषि विभाग एवं जिला कृषि रक्षा विभाग के अधिकारी गण भी लगे हैं।

epmty
epmty
Top