अफरा तफरी के बीच नव नियुक्त शिक्षकों को कराया कार्यभार ग्रहण

अफरा तफरी के बीच नव नियुक्त शिक्षकों को कराया कार्यभार ग्रहण

रायबरेली शासन ने वादे के अनुरूप शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी किए इस मौके पर बीएसए कार्यालय में शनिवार को पूरे दिन गहमा गहमी का माहौल रहा। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे शिक्षकों की सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही। मौके पर मौजूद बीएसए ने भीड़ बढ़ती देख पहले महिलाओं को कार्यभार ग्रहण कराया। हालांकि प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की धज्जियां उड़ती दिखी। हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए हालात संभाले रखा इसके चलते किसी तरह हंगामा नहीं हो सका।


आपको बताते चलें उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को शिक्षक पद पर चयनित 562 को नियुक्ति पत्र दिया था। प्रशासन की तरफ से शनिवार को सभी को कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे। बीएसए कार्यालय खुलने से पहले ही सुबह से नवनियुक्त शिक्षकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया इसके चलते भीड़ बढ़ गई। व्यवस्था की कमान संभाल रहे बीएसए ने आनन-फानन में टेबल लगवाया।


भीड़ में मौजूद महिलाओं को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पहले उन्हे कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए। हालांकि बीएसए के इस फैसले को लेकर पुरुष शिक्षकों ने नाराजगी भी जताई, लेकिन बाद में शांत हो गए। महिला शिक्षिकाओं को कार्यभार ग्रहण कराने के बाद दोपहर से पुरुष शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया शुरू हुई।

epmty
epmty
Top