अखिलेश अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह LMG करा लें: बृजलाल

अखिलेश अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह LMG करा लें: बृजलाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजलाल ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'बुलडोजर' वाले बयान पर भड़कते हुये कहा कि माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को बचाने वाली उनकी पार्टी को अपना चुनाव चिन्ह साइकिल के स्थान पर एलएमजी रख लेना चाहिये।




सांसद बृजलाल ने बुधवार को ट्वीट किया " समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह सायकिल की जगह एलएमजी होना चाहिये जो बिलकुल उपयुक्त है अखिलेश यादव जी। यही एलएमजी मुख़्तार अंसारी ने कृष्णानन्द राय की हत्या के लिए मंगायी थी, जो जनवरी 2004 में एसटीएफ ने पकड़ी थी। आप के पिता श्री ने पोटा से मुख़्तार को बचा लिया था।"

राज्यसभा सांसद ने कहा " मुख़्तार के गनर मुन्नर यादव और फ़ौज से चुराकर एलएमजी लाने वाले उसके भांजे बाबूलाल यादव को 10-10 साल की सजा हो गयी। मुख़्तार पर कार्यवाही नही हुई और कृष्णानन्द राय की दिसम्बर 2005 में आप की सरकार में हत्या कर दी गई।"

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में योगी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा था कि भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिये। सरकार गरीबों और निर्दोषों के घरों को बुलडोजर से गिरा रही है। उन्होने धमकी भरे लहजे में कहा था कि उनकी सरकार आने पर बुलडोजर की स्टीयरिंग की दिशा बदल भी सकती है।

वार्ता

epmty
epmty
Top