अब्बाजान और चचाजान के बाद अब होगी ताऊ की एंट्री-राकेश

अब्बाजान और चचाजान के बाद अब होगी ताऊ की एंट्री-राकेश

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शहीद मेजर मयंक विश्नोई के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बताते हुए हर परिस्थिति में उनका साथ देने का वायदा किया। शहीद के घर से लौटते समय उन्होंने कहा कि राजनीति में अब्बाजान और चचाजान के बाद अब ताऊ की एंट्री होने वाली है। क्योंकि भाजपा तोड़फोड़ की राजनीति करते हुए उसे पसंद भी करती है।

बुधवार की दोपहर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महानगर के शिवलोक पुरी निवासी शहीद मेजर मयंक विश्नोई के घर पर पहुंचे। शोपियां में मेजर मयंक ने आतंकवादियों का सामना करते हुए वीरगति की प्राप्ति की थी। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शहीद के घर पहुंचकर उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाया और हर परिस्थिति में उनका साथ देने की बात कही। यहां पर शहीद मेजर मयंक के पिता बिरेंद्र बिश्नोई और पत्नी स्वाति विश्नोई बुधवार को शहीद के अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे। शहीद के घर पर उनकी माता मधु बिश्नोई और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने परिवार को सांत्वना दी और उनका हाल-चाल भी जाना। उन्होंने माता मधु बिश्नोई का मनोबल बढ़ाते हुए हर परिस्थिति में परिवार का साथ देने का आश्वासन दिया। शहीद मेजर मयंक बिश्नोई के घर से लौटते समय पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में अब अब्बाजान के बाद चचाजान की एंट्री हो गई है। अगले कुछ दिनों के भीतर अब ताऊ की एंट्री होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें इस बात को ना बताएं कि किसानों को कौन से नारे लगाने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया भाजपा तोड़फोड़ को पसंद करते हुए उसी की राजनीति भी करती है।

epmty
epmty
Top