लुटेरा गैंग पर एडीजी प्रशांत का शिकंजा-एक दिन में खोली 9 वारदात

लुटेरा गैंग पर एडीजी प्रशांत का शिकंजा-एक दिन में खोली 9 वारदात
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मेरठ। अपने कार्यकाल में ढाई लाख के ईनामी कुख्यात बदमाश रोहित सांडू और उसके साथी दुर्दांत अपराधियों सहित एक ही दिन में पांच बदमाशों का एनकाउंटर का रिकाॅर्ड बनाने वाले अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन आईपीएस प्रशांत कुमार ने अब अंतर्राज्यीय लुटेरा गैंग पर शिकंजा कसा है। अपनी दुस्साहसिक वारदातों के चलते मुजफ्फरनगर व मेरठ में सनसनी पैदा करने वाले इस लुटेरा गिरोह के चार साथियों को दबोचने के साथ ही लूट की 09 वारदातों का पर्दाफाश किया है। इनसे लूट की नकदी, जेवरात और वाहन बरामद किए हैं।


बता दें कि मेरठ जोन में अपराधियों की कब्रगाह बनाने वलो आईपीएस एडीजी प्रशांत कुमार के कार्यकाल में पुलिस ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। मुख्यमंत्री योगी सरकार के कार्यकाल में एडीजी प्रशांत ने मेरठ जोन में 'ऑपरेशन क्लीन' को सक्सेस बनाया है। लगातार मेरठ जोन यूपी में अपराध उन्मूलन के मामले में अव्वल बना हुआ है। सोमवार को उनके कार्यकाल में एक ओर उपलब्धि जुड़ी है। मेरठ पुलिस ने शातिर लुटेरा गैंग का भंडाफोड़ करते हुए लूट की कई बड़ी वारदातों से पर्दा उठाने का काम किया है। इनमें जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बा में ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट और मीरापुर में बैंक से लौटते समय हुई लूट के साथ ही नई मण्डी में व्यापारी से लूट की वारदात शामिल रहीं हैं। जबकि मेरठ जनपद में कई घटनाओं को इसी गैंग के बदमाशों ने अंजाम दिया। मेरठ में एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में इन घटनाओं से पर्दा उठाते हुए इस गिरोह का खुलासा किया। कुल मुजफ्फरनगर और मेरठ जनपदों में लूट की नौ वारदातों का खुलासा किया गया है।

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि विगत कुछ समय से जनपद मेरठ के देहात क्षेत्र में लुटेरों का ऐसा गिरोह सक्रिय होकर लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, जो पुलिस के काफी प्रयास करने के बाद भी पकडें नहीं जा रहे थे। इस गिरोह के द्वारा अपाचे मोटर साईकिल पर सवार होकर अवैध अस्लहों से विभिन्न थाना क्षेत्रों व जनपदों में लूट की घटनाएं की जा रही थी। इस गिरोह पर अंकुश लगाने के लिये उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ को निर्देशित किया गया। एसएसपी मेरठ ने थाना क्षेत्र एंव सर्विलांस सैल की तीन टीमों का गठन किया, जिनकी समीक्षा एवं प्रतिदिन किये गये प्रयासों के सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 19 जनवरी 2020 को सर्विलांस की टीम एवं थाना परीक्षितगढ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। एडीजी ने बताया कि जब यह गिरोह जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बें जानसठ में ज्वैलर्स की दुकान मे हुई लूट के माल सहित करीब पौने 12 बजे रात्रि थाना किला परीक्षितगढ के गॉव दुर्वेशपुर के ईदगाह के पास एकत्र हुआ तो इसकी सूचना पर सर्विलांस सैल व थाना पुलिस द्वारा साहसिक पुलिस मुठभेड के बाद संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न जनपदों में लूट व डकैती की वारदात करने वाले इस गिरोह के चार सदस्यों को अवैध अस्लाहों सहित व दो मोटर साईकिल अपाचे व एक सैन्ट्रो कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न जनपदों में निरन्तर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गिरोह का सरगना ईनामी बदमाश चॉद उर्फ काले पुत्र सत्तार निवासी-किला परीक्षितगढ है, जिस पर विभिन्न राज्यों, जनपदों के दर्जनों अभियोग पंजीकृत है, जो थाना परीक्षितगढ का 435ए प्रचलित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके साथी सलमान उर्फ राजा पुत्र राशिद निवासी-कस्बा व थाना इंचैली मेरठ द्वारा विभिन्न लुटेरों को अपने साथ मिलाकर गिरोह तैयार किया गया, जो देहात क्षेत्रों में विशेष रूप से लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। लूट के लिये पेट्रोल पम्प,गैस गोदाम एवं मित्र बैंक शाखा व कैश एकत्र करने वाले एजेन्ट व ज्वैलरी की दुकान इस गिरोह के बदमाशों का मुख्य रूप से निशाना होते थे। इसके अतिरिक्त गॉव व कस्बों के बहारी मार्गो पर आने-जाने वाले यात्री से भी ये लोग मोबाईल, मोटर साईकिल आदि की लूट कर लेते थें। इस गिरोह का सदस्य सलमान गैस एजेन्सी एवं पेट्रोल पम्प की लूट की वारदातों में पूर्व में 50 हजार रूपये का ईनामी अपराधी रह चुका है। इस गिरोह में चॉद व सलमान लूट करने से पूर्व लूटे जाने वाले स्थान, दुकान की रैकी किया करते थे। रैकी करने में मुख्य रूप से हारून पुत्र मंगी खॉ निवासी-खरदौनी थाना इंचैली मेरठ इनका साथ देता था, क्योकि वह मोतीयों का काम करता है और उसका सभी जगहों और कस्बों में आना-जाना रहता है। अधिक उम्र होने की वजह से उस पर किसी को शक भी नहीं होता था।


एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न घटनाओं को करने में घटना के महत्व के हिसाब से गिरोह के सदस्यों का चयन करके वारदात को अंजाम देते थे। लूट करने के पश्चात लूटे गये सारे माल का बटवारा चॉद व सलमान मिलकर सभी में करते थे। घटनाओं को अंजाम देने के लिये ये लोग मुख्य रूप से तेज गति से भागने वाली अपाचे मोटर साईकिल को लूट कर अथवा चोरी करके वारदात को अंजाम देने में प्रयोग करते थे। कुछ घटना करने के पश्चात पहचान में आने पर उस मोटर साईकिल को छोडकर, दूसरी मोटर साईकिल चुरा लेते थे अथवा लूट लेते थे। वारदात करने के बाद चॉद गॉव के पास जंगल में बने किसी फार्म हाउस आदि पर छुप जाता था। इस गिरोह के द्वारा मुख्य रूप से 17 अक्टूबर 2019 को मीरापुर कस्बे के अजीत सिंह निवासी गांव चूडियाला से कॉपरेशन बैंक शाखा के 50 रुपये लूटे थे। 8 नवम्बर को गॉव एंची खुर्द के सिद्वबली पेट्रोल पम्प पर दो अपाचे मोटर साईकिल पर आकर अपनी दोनों बाईकों में पेट्रोल भरवाकर मैनेजर एवं सैल्समैन को बंधक बनाकर एवं पिस्टल से डराकर पेट्रोल पम्प की ब्रिकी के 37,000 रूपयें एवं मोबाईल लूटकर भाग गये थे। उन्होंने बताया कि यही बदमाश 05 दिसम्बर 2019 को कूकडा मंडी मुजफ्फरनगर में अपनी फर्म पर बैठे व्यापारी प्रवीण कंसल निवासी-भरतिया कालोनी से सायं 07.00 बजें तंमचों के बल पर डराकर 68,000 रूपये लूट कर भाग गये थें। इन बदमाशों ने 12 जनवरी को दिन दहाडे जानसठ कस्बे में लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी। इन बदमाशेां ने जानसठ कस्बे में मुख्य मार्किट में किल्ली दरवाजा पर जगत सिंह उर्फ बल्लू सुनार की दुकान में घुसकर पिस्टल से फायर करके ज्वैलरी दुकान से लाखों रुपये मूल्य की चांदी व सोने के आभूषण लूट लिये थे और फायर करते हुए फरार हो गये थे।

इसके अलावा मेरठ जनपद में फलावदा कस्बे के नेडू रोड स्थित सोनू ट्रैंडंग कम्पनी के मालिक सुनील कुमार सैनी से उनकी दुकान बन्द करके जाते समय पैसा का थैला लूट लिया था। 31 दिसम्बर को थाना परीक्षितगढ़ में कलिप सैनी निवासी गांव पूठी की बाइक चोरी कर, उसकी दुकान से सोना और चांदी के जेवरात चोरी करने, 11 जनवरी को थाना मवाना क्षेत्र में इस गिरोह के बदमाशों द्वारा मवाना कस्बे में शराब के ठेके की बिक्री का पैसा लूटने के इरादे से मील रोड पर सेल्समैन सुधीर कुमार से लूट का प्रयास किया गया। मुथूट फाइनेंस कम्पनी के एजेंट सतीश शर्मा से इस गिरोह के बदमाशों ने 15 जनवरी को दोपहर एक बजे 46 हजार 800 रुपये की लूट की। 19 जनवरी को इसी गिरोह ने मवाना के कल्याण सिंह मौहल्ले के डेन्टल क्लीनिक के संचालक मुकेश की बाइक अपाचे चोरी की थी और इसी चोरी की बाइक पर यह बदमाश नई वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के पकड़े गये बदमाशों में सलमान उर्फ राजा पुत्र रशिद निवासी-कस्बा व थाना इंचैली जनपद मेरठ 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश है। इसके अलावा विशाल पुत्र संजीव निवासी-मौहल्ला राजा दरवाजा थाना परीक्षितगढ मेरठ। हारून पुत्र मंगी खॉ निवासी-गॉव खरदौनी थाना इंचैली मेरठ और सुल्तान पुत्र करतारे निवासी-गॉव जेई बक्सर थाना भावनपुर मेरठ शामिल हैं। जबकि इनके साथी 25 हजार का ईनामी चॉद उर्फ काले पुत्र सत्तार निवासी-मौ0 अम्बेडकर कालोनी मेरठ, अंकुश पुत्र ओमप्रकाश निवासी- मौहल्ला पूठठी दरवाजा मेरठ और आजाद उर्फ आबाद पुत्र नजर मौहम्मद निवासी-गॉव खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ तथा सुधांसू पुत्र गोपाल उर्फ बोने निवासी- मौहल्ला कस्यावान मेरठ शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने 20 हजार रुपये नकद, 4 लाख रुपये कीमत का सोना, 5 किलो चांदी, दो मोटरसाइकिल और एक गाडी सेंट्रो कार बरामद की गयी है।


अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि फरार बदमाशों का जल्द पकड़ लिया जायेगा। उन्होंने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की।

epmty
epmty
Top