लापरवाही पर गाज- मैनहोल में गिरकर बच्चे की मौत- JE एवं GM सस्पेंड

लापरवाही पर गाज- मैनहोल में गिरकर बच्चे की मौत- JE एवं GM सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। नगर विकास विभाग की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत खुले मैनहोल के भीतर गिरने से हुई बच्चें की मौत के मामले में जूनियर इंजीनियर एवं जनरल मैनेजर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ ही 27 अप्रैल से पूरे उत्तर प्रदेश में सीवर लाइन के ढक्कन चेक करने का अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है।

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम में खुले मैनहोल के भीतर बालक शाहरुख की गिरने से हुई मौत के मामले में नगर विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जलकल विभाग के जूनियर इंजीनियर गया प्रसाद सिंह एवं जनरल मैनेजर शशि गुप्ता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

इस कार्यवाही से पहले नगर विकास विभाग की ओर से इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। जिसमें जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर तथा कार्यदाई संस्था के साथ-साथ जीएम को भी जिम्मेदार ठहराया गया था।

उस रिपोर्ट के आधार पर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर एवं जनरल मैनेजर को हटाया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top