13 IPS अफसरों का तबादला

13 IPS अफसरों का तबादला
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नयी नवेली वाराणसी और कानपुर कमिश्नरेट के लिये सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 13 अधिकारियों का तबादला किया है।

मुरादाबाद में 23वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अनूप कुमार सिंह को कानपुर पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है, जबकि अभिसूचना मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्थी का ट्रांसफर कानपुर डीसीपी के पद पर किया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी भी डीसीपी की पोस्ट पर कानपुर भेजे गये हैं। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण निदेशालय में पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल भी कानपुर के पुलिस उपायुक्त बनाये गये हैं। इनके अलावा कानपुर में सीबीसीआईडी की एसपी रवीना त्यागी को डीसीपी के पद पर ट्रांसफर किया गया है। प्रतीक्षारत आईपीएस विक्रांत वीर को वाराणसी डीसीपी बनाकर भेजा गया है जबकि यूपी-112 में एसपी अमित कुमार प्रथम को भी वाराणसी का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। फतेहपुर में 12वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अष्टभुजा प्रसाद सिंह को कानपुर आउटर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि आगरा में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल और प्रयागराज के सहायक पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना को कानपुर का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक लाजिस्टिक लखनऊ अमित वर्मा को वाराणसी ग्रामीण का एसपी बनाया गया है, जबकि मथुरा में सहायक पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और अलीगढ में सहायक पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है।











  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top